उत्तराखंड में बारिश बनी आफत,खेती को भारी नुकसान_उफानाए गदेरे का विकराल रूप..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बीती रात हुई भारी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात को बारिश आफत बनकर बरसी। रात दो बजे के लगभग बारिश से घुत्तू भिलंग में भारी भूस्खलन हुआ है। कई मवेशी जिंदा दफन हो गए हैं।

घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई हैं। कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया।जिस कारण दो गाय और छ बछड़े मलबे में दब गए वहीं दो गाय घायल हुई है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार बत्र्थवाल ने बताया कि अतिवृष्टि से मेंडू, सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडारगांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। रात से घुत्तू भिलंग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। गांवों की पेयजल लाइन भी जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।

कर्णप्रयाग में बारिश से भारी नुकसान है। कई वाहन और घर मलबे की चपेट में आए हैं। बधाणी गांव में चार घरों के अंदर से पानी निकल रहा है। रात तीन बजे से लोगों में दहशत बनी हुई है। सुभाषनगर और अपर बाजार में कई वाहन मलबे की चपेट में आए हैं। देवतोली में एक घर का आंगन टूट गया और अन्य घरों में दरारें आई हैं।

कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे कई घंटे बंद रहा। यहां करीब 500 मीटर हिस्से में मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। वहीं, सुभाष नगर गधेरा उफान पर आ गया। जिससे अपर बाजार बाइपास भी बंद हो गया है। वहीं, कुमाऊं को जाने वाले वाहन भी फंसे रहे।

चमोली में बीती रात को हुई तेज बारिश से पहाड़ो में जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है । कर्णप्रयाग में तेज बारिश से आये गधेरे ने विकराल रूप ले लिया है।

जिससे पानी के तेज बहाव से एक ट्रक और स्कूटी बहने से बाल बाल बच गयी । स्थानीय लोगो ने स्कूटी और ट्रक को बामुश्किल बचाया । आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से इस बरसाती नाले को पार करने की लोग कोशिश कर रहे हैं।

रुद्रप्रयाग के तुंगनाथ घाटी में गदेरे उफान पर आ गए है। गांव में दहशत का माहौल है,नीचे से मन्दाकिनी और ऊपर से बह रहे गदेरे ग्रामीण जन जीवन को प्रभावित कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *