रेलवे ने रद्द कीं 263 ट्रेनें, सफर करने से पहले ज़रूर देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट..
आज यानी 27 मार्च 2022 को रेलवे ने कुल 263 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल की गई ट्रेनों में अलग-अलग रूट्स की ट्रेनें शामिल है. सभी को कैंसिल करने के पीछे अलग-अलग कारण है.
रेलवे को भारत के आम लोगों की लाइफलाइन माना जाता है, हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में रेलवे की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है कि वह लोगों की सुविधा का पूरा खयाल रखे. त्योहारों के मौसम में अचानक से ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है. कल पूरे देश में हर्ष और उल्लास से होली का त्योहार मनाया गया. अब त्योहार के खत्म होने के बाद लोग अपने काम पर वापस लौटेंगे. ऐसे में अलगे दो से तीन दिन तक लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलेगी. लेकिन, आज अलग-अलग कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट किया है.
आमतौर पर रेलवे ट्रेनों को दो कारणों से कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट करता है. पहला कारण है खराब मौसम. कई बार बारिश, आंधी , तूफान आदि के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. दूसरा कारण है रेल पटरियों को मरम्मत. रेल पटरियों को मरम्मत के कारण कई ट्रेनों के टाइम में बदलाव कर दिया जाता है या उन्हें कैंसिल कर दिया जाता है. आज ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से कैंसिल किया गया है. अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लें. वरना बाद में रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
रेलवे ने किया 263 ट्रेनों को कैंसिल, कई डायवर्ट
गौरतलब है, कि आज रेलवे ने अलग-अलग रूट्स की 263 ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं 11 ट्रेनों को आज रिशेड्यूल करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 4 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. डायवर्ट ट्रेनों में आनंद विहार गोरखपुर हमसफर स्पेशल (12572) ट्रेन भी शामिल है. अगर आप कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के तरीके के बारे में जानते हैं-
कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेन चेक करने का आसान तरीका-
-कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
-Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
-कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
-यह तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]