सड़कों की बदहाली पर फूटा जनता का गुस्सा, कुमाऊं कमिश्नर आवास का घेराव_10 दिन का अल्टीमेटम..Video


हल्द्वानी : कुमाऊं मंडल की खस्ताहाल सड़कों और निर्माण में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू की अगुवाई में आज सुबह 10 बजे कुमाऊं कमिश्नर आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कुमाऊं भर से आए लोगों ने सरकार और लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
घेराव के दौरान हल्द्वानी SDM को करीब दो घंटे तक घेरे रखा गया, जिसके बाद मौके पर विभागीय अधिकारियों से बातचीत शुरू हुई। मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने दूरभाष पर 10 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता को प्रदर्शनकारियों ने जमकर फटकार लगाई। हालात कई बार मारपीट तक पहुंचने की कगार पर आ गए, लेकिन हरीश पनेरू ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू में किया और आंदोलन को शांतिपूर्ण दिशा दी।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें
कुमाऊं की खस्ताहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत
त्योहारी सीजन से पहले गड्ढामुक्त सड़कें सुनिश्चित करना
भ्रष्टाचार की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
भीमताल विधानसभा की प्रस्तावित व लंबित सड़कों का शीघ्र निर्माण
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा जन प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी कुमाऊं की जमीनी हकीकत से आंख मूंदे बैठे हैं। क्षेत्र में दर्जनों सड़कें या तो अधूरी हैं या फिर पूरी तरह जर्जर स्थिति में हैं। नीचे दिए गए 54 प्रमुख सड़क मार्गों की हालत इतनी दयनीय है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और ग्रामीण जीवन नरकीय बन चुका है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सालों से बजट पास हो रहा है, फाइलें आगे बढ़ रही हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर काम शून्य है। सड़कों की हालत देखकर साफ है कि विभागीय मिलीभगत से ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है और गुणवत्ता को ताक पर रख दिया गया है।
हरीश पनेरू ने कहा “अगर 10 दिनों के भीतर वादों पर अमल नहीं हुआ, तो यह सिर्फ ट्रेलर था। जनता अब सड़कों पर उतर चुकी है। अगला आंदोलन राजधानी देहरादून में होगा, और इस बार चुप नहीं बैठेंगे।”
प्रदर्शन में शामिल लोगों में भगवान मेहरा, प्रबल धरमवाल, सुरेश हरीश परगांई, सोनू संभल, श्याम सिंह, गोविंद आर्य, हिमेश पनेरू, भूपेंद्र, ललित बिष्ट, कैलाश सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
अब वादे नहीं, काम चाहिए
कुमाऊं की जनता अब खाली वादों और कागजी कार्रवाई से थक चुकी है। सड़कें सिर्फ चलने का साधन नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा हैं। त्योहारों से पहले अगर शासन-प्रशासन हरकत में नहीं आया, तो जनता सड़कों पर नहीं, सड़कों के लिए आंदोलन करेगी और इस बार आर-पार की लड़ाई होगी।
नीचे विस्तार से 54 सड़कों की सूची पढ़ें जिनकी मरम्मत/निर्माण की मांग की गई है।
कुमाऊँ मण्डल के अन्तर्गत भीमताल पदमपुरी धानाचुली, भवाली, अल्मोडा + क्वारब अल्मोडा, रामनगर, सल्ट, काठगोदाम, हैड़ाखान, सिमलिया बैन्ड सहित भीमताल विधान सभा की अधिकतर सड़को की हालत बहुत खराब है।
1.देक्नी धार से सुरंग मिलान-
2.पुटगांव – कुलोरी- नजोनिया से देवलीधार तक डामरीकरण-
3.ओखलकांडा तल्ला से खनस्यू मिलान
4.रेखाकोट – स्थाली से कालागाड़ी मिलान
5.टांडा-रेखाकीट से सुई गिलान
6.तुषराड़ से भदकोट के तोक दीड़ावान तक मिलान
7.कुंण्डल से भीलापुर शिवमंन्दिर तक डामरीकरण एवं कटिंग
8.मिडार से गल्पा धूरा डामरीकरण एवं निर्माण कार्य
9.मिडार से तल्ला अमजड़ तक डामरीकरण
10.करायल से ठकुरा डामरीकरण
11.ओखलकोडा मल्ला से ओखलकांडा तल्ला तक डामरीकरण
12.डोबा से गौनियारों तक डामरीकरण
13. लूगड़ से पटरानी डामरीकरण
14.लूगड़ से गाजा बगडिया रोड़ डामरीकरण एवं कटिंग
15.बबियाड से बिरसिग्या मिलान
16.कालागाड़ी से बबियाड़ डामरीकरण
17.अमृत पुर (कैलाश द्वार) से भटेलिया तक डामरीकरण
18.चाफी- अलचौना से ताड़ा तोक तक डामरीकरण
19.अलचौना से शिकवा तक रोड एवं पुल निर्माण
20.अलचौना से प्यूम तक डामरीकरण@
21.अलचौना से सकिन जाला तक गिलान
22.जाड़ापानी से खुटियाखाल चिनिया मोटर मार्ग कार्य
23.पहाडूपानी से अर्नपा मोटर मार्ग लंबित
24.तल्ली धानाचूली से अहरिया मोटर मार्ग डामरीकरण एवं निर्माण कार्य
25.पंगराडी से कोटाकरे डामरीकरण
26.बवियाड कैलाश द्वारा से साननी मंन्दिर ग्याठ तक रोड
निर्माण एवं पुल निर्माण
27.खनस्यू से बैडूखेत वल्लीपोखरी मिलाना
28. लोश्ज्ञानी मोटर मार्ग निर्माण
29.कूण – घोडारखाल मोटमार्ग पर डामरीकरण
30.मल्ला रामगढ़ से डअंकबंगला – यूतिया मोटर मार्ग डामरीकरण एवं सुधारीकरण
31.तल्ला रामगढ़ इंटर कालेज से हली मोटर मार्ग में डामरीकरण.
32.कालापातल-ल्वैशाल मोटर मार्ग में डामरीकरण.
33.दरमोली के गधेरे में पुल निर्माण कार्य
34.बडेत – पवारखोली, भियाल गांव मोटरमार्ग में डामरीकरण
35.सिनीली, जाजर तक मिलान कार्य भिमालगांव से मल्ली सिनोली हाली होते हुए.
36.गंगोलीगाड से तल्लीदीनी तक मिलान कार्य
37.रा० इ० काठ प्यूड़ा में लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य
38.मल्ला रामगढ़ – उमागढ़ मोटरमार्ग पर डामरीकरण
39.सूपी – पाटा मोटरमार्ग रामगढ़ तक मिलान कार्य
40.बुराशपनी – हरीनगर मोटर मार्ग पर डामरीकरण
41.रैकूडी पनेरा मोटर मार्ग से बज्यूठिया तक मिलान कार्य
42.नथुवारवान – गढ़गांव मोटरमार्ग से सूपी तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य.
43.ल्वेशाल – कालीरी मोटर मार्ग से कालीये मंन्दिर तक मिलान कार्य
44.हरतोला के तीला तक डामरीकरण एवं सुधारी करण
45.बिनायक मंन्दिर से घोडारखाल तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण
46.भीमताल पाण्डे गांव से करकोटक मंन्दिर तक रोड निर्माण एवं डामरीकरण
47.बलना-पतलिया से जोस्यूडा मिलान कार्य
48.भीडापानी मोटर मार्ग से खुजेठी तक डामरीकरण व सुधारीकरण
49.नाई से देवली’ तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण
50.भीमताल से सांगुडी गांव तक सुधारीकरण एवं डामरीकरण
51. हरीनगर से लिंगुरानी पतलिया मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण
52.भीमताल तल्ली से जन्तवाल, गाव धूरा मोटर मार्ग में डामरीकरण एवं सुधारीकरण
53.कसपालेख काफली मोटर मार्ग में डामरीकरण
54.गंगवाचार से नथुवाखान तक डामरीकरण


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com