हल्द्वानी में अदब और अकीदत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी, “हुजूर की आमद मरहबा”


“या नबी सलामो अलैका, या रसूल सलामो अलैका…” की गूंज और “हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा” जैसे अकीदतमंद नारों के साथ हल्द्वानी की फिजा में ईमान की रौशनी बिखर गई, जब शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े अदब और अकीदत के साथ निकाला गया। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के 1500वें यौम-ए-विलादत के मौके पर जुलूस मुस्लिम एक्शन कमेटी के कन्वीनर हाजी इन्तेजार हुसैन की सरपरस्ती में इंदिरा नगर से रवाना हुआ।
हजारों अकीदतमंदों ने पेश की हाजिरी
जुलूस में शामिल होने के लिए हल्द्वानी ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से भी हजारों की संख्या में आशिकाने रसूल ने शिरकत की। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र का शख्स अपने हाथों में इस्लामी झंडे लिए, नात और सलाम पढ़ता नजर आया। इस दौरान शायरों और नातख्वानों ने मोहम्मद सल्ल० की शान में दिल को छू जाने वाली नातें पेश कीं।
कदीमी रास्तों से होकर पहुंचा मोहम्मदी चौक
जुलूस इंदिरा नगर से शुरू होकर तयशुदा कदीमी रास्तों – नई बस्ती, रेलवे ठोकर, शनि बाजार रोड, रजा चौक, बनभूलपुरा, ताज चौराहा, ईदगाह रोड, मीरा मार्ग, जामा मस्जिद, रेलवे बाजार, किदवई नगर – से होता हुआ लाइन नंबर 17 स्थित मुजाहिद चौक पर अमन और तरक्की की दुआओं के साथ सम्पन्न हुआ।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। उलेमा और आयोजकों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग की खुले दिल से सराहना की।
कौमी एकता का दिया संदेश
रेलवे बाजार क्षेत्र में जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर कौमी एकता की एक बेहतरीन मिसाल पेश की। विभिन्न स्थानों पर फल, पानी और मिष्ठान्न वितरित कर अकीदतमंदों का इस्तकबाल किया गया।
जुलूस में वार्सी कमेटी, मदरसा इसहतुल हक, शाने इस्लाम कमेटी, सीरत कमेटी, दावत-ए-इस्लामी, तंजीम अहले सुन्नत, सिद्दीकी कमेटी, गौशिया कमेटी, नूरी मस्जिद कमेटी, दरगाह सैय्यद साहिब, नूर-ए-इस्लाम कमेटी, बड़ी मस्जिद इंदिरा नगर कमेटी, फैजाने खतीब कमेटी सहित अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने भागीदारी निभाई।
उत्तराखंड और पंजाब के आपदा प्रभावितों के लिए दुआ- अमन, भाईचारे और तरक्की की दुआ
जुलूस के समापन पर शहर काज़ी द्वारा मुल्क में अमन, भाईचारे, सामाजिक समरसता और तरक्की की दुआ की गई। इसके साथ ही उत्तराखंड, पंजाब और थराली समेत देश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी विशेष दुआ की गई।
इस मुबारक मौके पर हाजी इन्तेजार हुसैन के साथ कारी अब्दुल हसन, हसीन खां वार्सी, निसार अंसारी, सलीम सिद्दीकी, मुजाहिद सैफी, रहीस अहमद गफ्फारी, फईम अंसारी, इकरार हुसैन, दानिश इन्तेजार, जाहिद बाबा, मो. आसिफ अंसारी, शराफत अली खां, जमीर अहमद, हुसैन खतीबी सहित अनेक प्रमुख चेहरों ने जुलूस को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com