निजी विद्यालयों द्वारा लिए जा रहे शुल्क एवं शिकायतों का डीएम ने लिया संज्ञान, जांच टीम का किया गठन..ज़िलाधिकारी सविन बसंल…देखिऐं क्या दिए निर्देश..
हल्द्वानी नैनीताल (GKM NEWS SULEMAAN KHAN ) ज़िलाधिकारी सविन बंसल द्वारा हल्द्वानी विकास खण्ड के अन्तर्गत संचालित निजी विद्यालयों द्वारा लिये जा रहे शुल्क और तत्सम्बन्धित शिकायतो को गम्भीरता से लिया है. शिकायतो की जांच तथा उनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा जांच दलों का गठन किये जाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये है, जिसके क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय चार जांच दलों का गठन कर दिया गया है.
मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेशोें के क्रम में तीन सदस्यीय जांच दलों का गठन कर दिया गया है. उन्होने बताया कि प्रथम दल के प्रभारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा, दूसरे दल के प्रभारी अमित कुमार चंद उपशिक्षा अधिकारी कोटाबाग, तीसरे दल के प्रभारी चक्षुष्पति अवस्थी उप शिक्षा अधिकारी धारी तथा चौथे दल के प्रभारी सुश्री कमलेश्वरी मेहता उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा को बनाया गया है
प्रथम दल में मधुसूदन मिश्रा प्रधानाचार्य रा.इ.का. जस्सागांजा तथा किशन सिह लोहनी प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि देवलचैड, दूसरे दल में सुरेन्द्र सिह रौतेला प्रधानाचार्य रा.इ.का कोटाबाग, बलवन्त सिह मनराल प्रधानाचार्य रा.इ.का पवलगढ, तीसरे दल में जेपीएन सिह प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि प्रेमपुर लोश्ज्ञानी तथा चैथेदल मे प्रधानाचार्य रा.इ.का अमियां तथा मनोज कुमार उप्रेती रा.उ.मा.वि, शिवपुर बैलजुडी को सदस्य नामित किया गया है.
जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि प्रथम चरण में जांच हेतु 40 विद्यालय चिन्हित किये गये है. इन विद्यालयो से सम्बन्धित शिकायतो की जांच व सुनवाई 7 व 8 सितम्बर को निर्धारित विद्यालय केन्द्र मे की जायेगी.
उन्होंने बताया कि पांच-पांच विद्यालयों को समुहित कर उनमे से एक विद्यालय को जांच स्थल बनाया गया है. जांच स्थल पर निर्धारित विद्यालयो के प्रधानाचार्य समस्त अभिलेखोें के सहित जांच दलों के समक्ष उपस्थित होंगे.
निजी विद्यालयो द्वारा शासनादेश के प्राविधानों के विपरीत लिये जा रहे शुल्क से सम्बन्धित विद्यालयों के विरूद्व जिन अभिभावकोे को शिकायतें है वे पूर्ण विवरण के साथ जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. जांच दल द्वारा नियमानुसार जांच कर आख्या 10 सितम्बर तक मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी.
अभिभावकों से यह अपेक्षा की गई है कि कोविड 19 से सम्बन्धित दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुये जांच स्थल पर पूर्ण विवरण और शिकायत सहित जांच दल से सम्पर्क करेंगे. जिलाधिकारी बंसल ने बताया है कि प्रथम चरण मे सुनवाई 7 सितम्बर तथा 8 सितम्बर को प्रात 10 बजे से 1 बजे के बीच होगी. उन्होने बताया कि 7 सितम्बर को दीप्ति पब्लिक स्कूल केन्द्र मे वुडलैंड एकेडमी सीनियर एजुकेशन, यूनिवर्सल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल कुसुमखेडा, देव एसएस स्कूल, शिवालिक इन्टर नेशनल स्कूल तथा दीप्ति पब्लिक स्कूल से सम्बन्धित प्रकरणोें की सुनवाई होगी.
इसी प्रकार 7 सितम्बर को आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल मे बनाये गये केन्द्र में स्काॅलर्स एकेडमी, आर्यमान विक्रम बिरला आइओएल, सेन्टलाॅरेंस सीनियर सेकेन्डरी स्कूल डहरिया, सिंथिया सीनियर सेकेन्डरी स्कूल मुखानी तथा एसकेएम सीनियर सेकेन्डरी स्कूल डहरिया के प्रकरणो की सुनवाई होगी.
7 सितम्बर को ही क्वींस सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में जिम कार्बेट, क्वींस सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, गुरूतेगबहादुर, जेडीएम एसएस स्कूल, बियरसीबा सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के मामले सुने जायेंगे जबकि 7 सितम्बर को ही गुरूकुल इन्टरनेशल स्कूल के बनाये गये केन्द्र में, मास्टर्स स्कूल, ईएसएन एसएस स्कूल, गुरूकुल इन्टरनेशनल स्कूल, सरस्वती एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, श्री साई सेकेन्डरी स्कूल से सम्बन्धित मामले सुने जायेंगे.
जानकारी देते हुये जिलाधिकारी बंसल ने आगे बाात करते हुए बताया कि 8 सितम्बर को प्योमाॅनी कान्वेंट स्कूल मे बनाये गये केन्द्र में एबीएम पब्लिक स्कूल फतेहपुर, प्योमाॅनी कान्वेंट, द हरिटेज पब्लिक स्कूल, वाईट हाॅल स्कूल लोहरियासाल, द सनबीन पब्लिक स्कूल के मामले सुने जायेंगे। 8 सितम्बर को इंस्पाइरेशन पब्लिक स्कूल के केन्द्र में सेंटपाल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, नैनीवैली, निर्मला कान्वेंट, इंस्पाइरेशन स्कूल तथा सेंटथेरेसा स्कूल के प्रकरण सुने जायेंगे
. जबकि 8 सितम्बर को ही दून पब्लिक स्कूल मे बनाये गये केन्द्र में हिमालय विद्या मन्दिर आवास विकास, टिक्कू माॅर्डन हायर सेकेन्डरी स्कूल, ऑरम द ग्लोबल स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, एवीएम पब्लिक स्कूल के प्रकरण समिति द्वारा सुने जायेंगे इसके साथ ही 8 सितम्बर को ही एवरगीन पब्लिक स्कूल मे बनाये गये केन्द्र में रैनबो पब्लिक स्कूल,बीएलएम एकेडमी फत्ताबंगर, हिमालया सीनियर सेकेन्डरी स्कूल गौजाजाली,डानबास्को स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के मामलो की सुनवाई होगी.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सम्बन्धित विद्यालयों के अभिभावकों से कहा है कि उन्हे विद्यालयों से सम्बन्धित कोई शिकायत या समस्या हो तो वह निर्धारत तिथियों और वक्त पर बनाये गये विद्यालयी केन्द्र मे पहुंचकर अपनी शिकायत और समस्या दर्ज कराये.
उन्होने कहा कि शेष विद्यालयों की सुनवाई का रोस्टर पृथक से कुछ समय अन्तराल बाद जारी किया जायेगा. उन्होने जांच अधिकारियों से कहा है कि वह अभिभावको से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं को अभिलेखीकृत करेें तथा अपनी रिपोर्ट निर्धारित अवधि मे मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]