मोहन पाठक के आवास पर सियासी मंथन, कोश्यारी-गजराज की मौजूदगी ..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के आवास पर रविवार को हुई अहम राजनीतिक भेंटवार्ता ने सियासी हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की गरिमामय उपस्थिति ने इस मुलाकात को विशेष राजनीतिक महत्व प्रदान किया।

इस अवसर पर नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह और देवीधुरा मंदिर समिति के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया सहित कई वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता मौजूद रहे।

बैठक के दौरान प्रदेश की राजनीति, संगठन की मजबूती, राज्य आंदोलन की विरासत, सामाजिक सरोकारों और भविष्य की रणनीतियों पर गंभीर व सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ। चर्चा में उत्तराखंड के विकास, सांस्कृतिक पहचान और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण उभरकर सामने आया।

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह मुलाकात केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि आने वाले समय की राजनीतिक दिशा और रणनीति का बड़ा संकेत भी मानी जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *