हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रभाकर, कांटे की टक्कर में योगेश 2 वोटों से विजयी..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :- उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रभाकर जोशी जाबकी महासचिव पद पर लगातार दूसरे वर्ष विकास बहुगुणा ने जीत दर्ज की है। लाइब्रेरियन के पद के लिए योगेश शर्मा और पुनम के बीच कांटे की टक्कर हुई और चुनाव समिति को दोबारा काउंटिंग करनी पड़ी जिसमें योगेश शर्मा 2 वोटों से विजयी रहे ।


नैनीताल में उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों में कुल 794 वोट पड़े थे, जिसमें से 16 राउंड की काउंटिंग के बाद नतीजे देर रात सामने आए ।
आज सवेरे दस बजे से चार बजे तक मतदान के बाद मतगणना का काम शुरू हुआ । अध्यक्ष पद के लिए प्रभाकर जोशी को 307, शशिकांत सानदलय को 264 और पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह रावत को 211 वोट मिले । महासचिव पद में विकास बहुगुणा को 484 और सौरभ अधिकारी को 302 वोट प्राप्त हुए । महिला उपाध्यक्ष पद पर चरनजीत सिद्धू को 462 और प्रभा नैथानी को 307 वोट प्राप्त हुए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिंदर सिंह बिष्ट, ट्रेजरार सिद्धार्थ जैन और लाइब्रेनियन की नजदीकी भिड़ंत में दो वोटों से योगेश शर्मा विजयी रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने कहा कि वो युवा अधिवक्ताओं के लिए काम करेंगे और अपने सभी वादे पूरे किरेंगे ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page