गरीबी – शख्स बोरे में सो रहा था लोगों ने समझा लाश है पुलिस बुला ली_Video..

ख़बर शेयर करें

बोरा देखा…लाश समझ बैठे!

गरीबी जब हद पार कर जाए, तो आदमी सोने के लिए चटाई-फट्टा छोड़ बोरे में भी समा जाता है. ऐसा ही हुआ जब एक शख्स सड़क किनारे बोरे में घुसकर आराम फरमा रहा था. मगर राहगीरों ने मान लिया कि मामला सीधा ‘क्राइम सीन’ वाला है. देखते ही देखते भीड़ जुट गई, पुलिस बुलाई गई, एंबुलेंस आ गई, मानो CID की शूटिंग हो रही हो!

पुलिस आई, हिला बोरा…और नींद से उठा ‘डेड बॉडी’!

जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे की तरफ बढ़ी, अचानक उसमें हलचल हुई. लोग सन्न! और फिर बोरा हिला फिर अंदर से निकला ज़िंदा आदमी, आंखें मलते हुए बोला”सोने भी नहीं देते यार!” और आराम से चलता बना. माहौल जो अभी तक ‘सीरियस’ था, एक झटके में ‘कॉमिक रिलीफ’ में बदल गया.

सोशल मीडिया पर बवाल – बोरे से निकली वायरल कहानी

ये अनोखा वीडियो ट्विटर (एक्स) पर @askshivanisahu नाम के अकाउंट से शेयर हुआ. कैप्शन भी कमाल था:
“कितने तेजस्वी लोग हैं, पहले लाश समझ लिया, फिर पुलिस-एंबुलेंस बुला ली, और आदमी बोला – सोने नहीं देते!”

अब तक वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट्स में भी लोगों ने जी भरकर हंसी उड़ाई.
एक यूजर ने सलाह दी, “अगली बार शक हो, तो पहले पत्थर मारकर देख लेना.” दूसरे ने लिखा “गरीब आदमी मच्छरों से बचने के लिए बोरे में पैक हो गया था!”

कुछ लोगों ने वीडियो को पुराना बताया, मगर इंटरनेट पर ये मामला अभी भी ताजा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *