हल्द्वानी : चेहल्लुम पर हैरतअंगेज़ अखाड़ें,इनाम से नवाज़े गए खिलाड़ी..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी स्थित ख्वाजा चौक,आज़ाद नगर में आज चेहल्लुम के मौके पर प्यारे नबी के नवासे हज़रत हुसैन की शहादत को याद किया गया कर्बला के 72 शहीदों को याद करते हुए “अखाड़ा शमशीर ए हैदरी” के खिलाड़ियों ने अखाड़ें का प्रदर्शन किया, तलवार, तबल,बल्लम,गतकों व लाठी से हैरत में डाल देने वाले अखाड़ें पेश किए गए।

इस खास मौके पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होंने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की और हजरत हुसैन के रास्ते पर चलने की ताकीद भी की।

अखाड़ें के उस्ताद अब्दुल समद ने बताया कि हर साल चेहल्लुम के मौके पर खिलाड़ी अपने खेल पेश करते हैं और पूरी शिद्दत के साथ अखाड़ा शमशेर हैदरी में शिरकत करते हैं।

अंत मे अखाड़ा शम्सीर ए हैदरी द्वारा इसी साल मोहर्रम के मौके पर निकल गए जुलूस में शानदार ताज़िया दारों और मुहर्रम दारों को इनाम वितरित किए है इसी के साथ अखाड़ा शमशीर ए हैदरी के शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी इनामो से नवाज़ा गया। और कर्बला को अपनी जिंदगी में उतारने का अहद (इरादा) लिया गया कि चाहे जिस हाल में हों हक और सच्चाई पर रहना है।

इस मौके पर उस्ताद अब्दुल समद,कांग्रेसी नेता चंद्र मोहन सिंह, हाजी राशिद,खलीफा साजिद हुसैन,बू अली, हबीबुल,मो.सलीम, दिलदार हुसैन,आफताब आलम,मो. राशिद, मो. सलीम,सरताज आलम,एजाज अंसारी,तौफीक अहमद, जावेद,जरगाम,मो हनीफ, हनीफ, कदीर, दानिश,नाज़िम, तस्लीम, फईम, हारून,शकील, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page