नैनीताल की वादी में गूंजा मधुर संगीत, डांडिया की धुन में झूमे लोग..


नैनीताल में डांडिया नाईट के लिए उमड़े लोकल। घंटों चले डांस में जमकर लगाए ठुमके। उद्घोषक ने डांसरों को अनुशासन बनाए रखने को कहा।
मल्लीताल फ्लैट्स मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, लड़कियों और किशोरियों ने पहुंचकर डांडिया नृत्य का आनंद लिया।
कुल 50 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ डांडिया के गीतों में नाचने वालों के लिए बैस्ट डांसर, बैस्ट अटायर, बैस्ट कपल, बैस्ट हैयर स्टाइल और बैस्ट ज्वैलरी जोसे प्राइज रखे गए हैं। इसके साथ ही डांडिया क्वीन बैस्ट और रनरअप का प्राइज भी रखा गया है।
कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू हुआ और रात नौ बजे तक निरंतर चलता रहा। लोगों में डांस स्थल में प्रवेश के लिए होड़ दिखी। कार्यक्रम की सुरक्षा का जिम्मा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने लिया। कार्यक्रम की उद्घोषक मीनाक्षी कीर्ति ने सभी पार्टिसिपेंट्स को अनुशासन में रहते हुए खूब डांडिया डांस करने के लिए लगातार सुझाव दिए।
डांसरों ने “मैं निकला गड़ी लेकर, एक मोड़ आया, मैं दिल छोड़ आया”, “कुड़ी सैटरडे सैटरडे करदी”, “मेरी चूनर उड़ उड़ जाए, हाय कोई ये तो बताएं मुझे क्या हुआ है”, “लगी लगी प्रेम की लत लगी”
इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, गीता साह, जीवन्ति भट्ट, प्रेमा अधिकारी, ईशा साह, कविता साह गंगोला, प्रगति जैन, भावना भट्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, रमा भट्ट, कविता त्रिपाठी, विनीता पाण्डे, दीपिका बिनवाल, दिव्या साह, सविता कुलौरा, दया भट्ट, रानी साह, हेमा भट्ट, भावना साह, सीमा सेठ, आभा साह, ज्योति ढोढ़ीयाल, पल्लवी गहतोड़ी, तनु सिंह, रमा तिवाड़ी, तुसी साह, रेखा जोशी, रेखा पंत, कंचन जोशी, नीलम गुप्ता, प्रभा नैथानी, मानसी गर्ग, वंदना जोशी आदि उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com