ध्यान दें : हल्द्वानी में कल देख कर निकलें ये ट्रैफिक प्लान,बिजली सप्लाई कट रहेगी_देखें टाइमिंग..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिसके मद्देनज़र पेड़ों की कटान और शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है। जिसके चलते कल यानी 30 जुलाई मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान जारी किया है।

साथ ही शहर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा सूचित किया गया है। कि पेड़ों के पातन के दौरान शहर के कई हिस्सों में पावर सप्लाई यानी बिजली बाधित रहेगी। जिन इलाकों में पावर कट रहेगा उनमें रानीबाग घाट, इन्द्रा नगर काठागोदाम, कल्सिया पुल, काठगोदाम थाना, नई बस्ती, नरीमन चौराहा, बद्रीपुरा, रेलवे कॉलोनी, कॉलटैक्स, ठोकर लाईन इन क्षेत्रों में कल यानी मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 तक पावर कट रहेगा।

देखिये – रूट डायवर्जन_ट्रैफिक प्लान

दिनांक 30.07.2024 को कुमाऊं मण्डल विकास निगम काठगोदाम के सामने विकास कार्य में बाधक एक वृक्ष कंजू के कटान कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 30.07.2024 को प्रातः 10:00 बजे से 16:00 बजे तक लागू रहेगा।

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन शनि बाजार से गोला रोड, सिंधी चौराहा, एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा से ताज चौराहा होते हुए गोलाबाईपास, तिकोनिया चौराहे से राजपुरा होते हुए ताज चौराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सैन्टर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- बरेली रोड से अपने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- रोडवजे/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड को प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page