उत्तराखंड में मैदान से पहाड़ तक चढ़ेगा पारा,लू करेगी परेशान..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में इस साल गर्मी का प्रकोप लोगों को खूब सताएगा. मौसम वैज्ञानिकों ने अप्रैल और मई में प्रदेशभर में पारा तेजी से चढ़ने की आशंका जताई है. मैदानी इलाकों में लू चलेगी जबकि पहाड़ों में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार तापमान नए रिकॉर्ड बना सकता है, जिससे लोगों को असामान्य गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

उत्तराखंड के मैदानी जिलों जैसे हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल में अप्रैल-मई में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंच सकता है. इसके साथ ही, लू चलने के कारण लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है।

पहाड़ी इलाकों में भी बढ़ेगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि इस बार गर्म हवाओं का प्रभाव केवल मैदानी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पर्वतीय इलाकों में भी इसका असर दिखेगा. पहाड़ों में आमतौर पर तापमान कम रहता है, लेकिन इस बार स्थिति अलग होगी. नैनीताल, मसूरी, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में वृद्धि होगी।

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रह सकता है. इससे यहां रहने वाले लोगों को भी मैदानी गर्मी का अहसास होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, चार अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी. अप्रैल का पहला सप्ताह भी गर्मी से भरा रहेगा और लोग भीषण धूप और उमस का सामना करेंगे।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अप्रैल और मई में कई स्थानों पर गर्मी के नए रिकॉर्ड बन सकते हैं. पिछले वर्ष भी उत्तराखंड में कई जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया था. इस बार भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है, जो लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ाएगा।

तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का खतरा रहेगा. चिकित्सकों ने लोगों को दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. इसके अलावा, हल्के और सूती कपड़े पहनने और सिर को ढककर रखने की हिदायत दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page