दर्दनाक हादसा : दून में बेकाबू वाहन ने मज़दूरों को रौंदा,4 की मौत..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राजधानी देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है। राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब साईं मंदिर के निकट एक अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को कुचल दिया।इसके बाद बेक़ाबू वाहन ने पैदल जा रहे दो अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दून अस्पताल भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन बहुत तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को टक्कर मार दी।

पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार बताई जा रही है. हादसा बुधवार रात को करीब 8.25 बजे हुआ। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page