ऑपरेशन स्माइल_ नैनीताल पुलिस की तलाश ने बिछड़ों को अपनों से मिलाया..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

पुलिस विभाग की ओर से शुरू किया गया ‘ऑपरेशन स्माइल’ लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है। 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक चलाए जाने वाले दो महीने के अभियान के दौरान नैनीताल पुलिस विभाग ने अब तक 23 गुमशुदा बच्चों, पुरुषों व महिलाओं को तलाश कर उनके स्वजनों को सुपुर्द किया।

एसएसपी नैनीताल की पहल “ऑपरेशन स्माइल” लौटा रही अपनों से बिछड़े परिजनों के चेहरों पर मुस्कान

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में *प्रभारी एएचटीयू उ0 नि0 मंजू ज्याला के नेतृत्व में “ऑपरेशन स्माइल” के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों/नाबालिकों को अथक प्रयास के बाद बरेली, टाडा पीलीभीत, जनपद नैनीताल आदि स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

15 अक्टूबर से अब तक ऑपरेशन स्माईल टीम ने कुल- 23 गुमशुदा (पुरुष– 11, महिला– 09, बालक– 02, बालिका –01) को सकुशल उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।

परिजनों द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया गया तथा “ऑपरेशन स्माईल” अभियान की सराहना की गई।

अथक मेहनत और काबिले तारीफ काम को अंजाम देकर बिछड़ों को तलाश कर अपनों से मिलाने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मंजू ज्याला की अगुवाई में
हेड कांस्टेबल भूपेंद्र हेड, कांस्टेबल गीता कोठारी, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल महेंद्र भोज और महिला कांस्टेबल दीपा सिंह शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page