हल्द्वानी के इस इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर गरजेगी JCB_ज़द में सैकड़ों मकान..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी विभाग बड़ी कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी कर रहा है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौलापार स्थित बागजाला क्षेत्र में वन विभाग फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी के मुताबिक बागजाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जिसको हटाने को लेकर नोटिस तामील कराई जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डीएफओ हिमांशु बागड़ी (तराई पूर्वी वन प्रभाग) ने बताया कि 100 हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि पर करीब 300 कच्चे-पक्के अवैध कब्जे है, जिन्होंने वन भूमि पर अतिक्रमण किया है. वन भूमि पर किए गए सभी अतिक्रमणों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. मार्किंग और नोटिस के बाद भारतीय वन अधिनियम के तहत वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले सभी तरह के लीगल प्रोसेस पूरे किए जाएंगे नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमणकारियों को सुनवाई के साथ दस्तावेज दिखाने का मौका दिया जाएगा।

डीएफओ हिमांशु बंगड़ी ने बताया सही तथ्य नहीं पाए जाने पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि गौलापार क्षेत्र के बागजाला क्षेत्र में करीब 100 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जिसको हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बागजाला क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर भी वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, इन क्षेत्रों में भी मार्किंग करने का काम किया जा रहा है।

आपको बताते चले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले वन विभाग ने बागजाला में वन भूमि से बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। वही एक बार फिर वन विभाग अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाने जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page