हाईकोर्ट के आदेश पर मानवाधिकार आयोग ने पुलिस द्वारा याचिकाकर्ता के शोषण मामले में आयुक्त कुमाऊं को जारी किया नोटिस

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा याचिकाकर्ता का शोषण और प्रतारण करने के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने आयुक्त कुमायूं को नोटिस जारी कर 29 मई को स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से जांच रिपोर्ट आयोग के सामने प्रस्तुत करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होनी तय हुई है।


राज्य मनवाधिकार ने चार वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी इस शिकायत पर सुनवाई नहीं की थी जिज़के बाद याची ने उच्च न्यायलय में शीध्र सुनवाई के लिए याचिका दायर की। पूर्व में उच्च न्यायलय ने राज्य मानवाधिकार आयोग को निर्देश दिए थे कि उनकी शिकायत का निस्तारण चार सप्ताह में करें।

आयोग ने इसके बाद आयुक्त को नोटिस जारी कर जाँच रिपोर्ट पेश करने को कहा, लेकिन जांच रिपोर्ट पेश नहीं की गई, जिसपर आयोग ने उन्हें पुनः नोटिस जारी कर स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से 29 मई को जाँच रिपोर्ट आयोग के सामने प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।


मामले के अनुसार हल्द्वानी के चोरगलिया निवासी भुवन चन्द्र पोखरिया ने आयोग में प्रथर्नापत्र देकर कहा है कि चोरगलिया में अवैध खनन, भंडारण, स्टोन क्रशर, एन.जी.टी.और उच्च न्यायलय के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में उनके द्वारा समाज का हित देखते हुए आवाज उठाई थी।

आरोप लगाया कि इसके बाद चोरगलिया पुलिस ने उनके खिलाफ आई.पी.सी.की विभिन्न धाराओं और गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। यही नहीं, पुलिस ने बिना उपयोग किये उनका शस्त्र लाइसेंसी जमा कराकर लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। बार बार उन्हें थानों और न्यायलयों में ले जाकर प्रताड़ित किया गया। जिसकी वजह से उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई है। इसलिए उन्हें प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page