नैनीताल में भीषण अग्निकांड पर प्रशासन ने पाया काबू, राहत-बचाव में जुटा रहा पूरा तंत्र_Video


Nainital – मल्लीताल क्षेत्र के मोहनको चौक स्थित एक पुराने लकड़ी के मकान में मंगलवार रात लगभग 10:04 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल ने फायर सर्विस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम राहत एवं बचाव एजेंसियों को तत्काल मौके पर रवाना किया।
आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लकड़ी के मकान में आग लगने से लपटें तेज़ी से फैलीं, जिससे रेस्क्यू कार्य में चुनौतियां आईं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा , एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, ADM शैलेंद्र सिंह नेगी, SDM नवाजिश खालिक, कोतवाल हेम चंद्र पंत सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का नेतृत्व किया।
हल्द्वानी, रामनगर, भवाली, भीमताल, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत व सितारगंज से अतिरिक्त अग्निशमन वाहन एवं जल टैंकर, साथ ही आर्मी व एयरफोर्स के फायर टेंडर भी मंगवाए गए। स्थानीय नागरिकों, सिविल पुलिस, राजस्व टीम, SDRF, NDRF और अन्य विभागों के सहयोग से रात करीब 12:00 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी सतर्कता के साथ जारी है।
घटना स्थल पर स्थानीय विधायक सरिता आर्य भी मौजूद रहीं।
प्रशासन की तत्परता और समन्वित प्रयासों से एक बड़ा हादसा टल गया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com