Haldwani – फुटबाल स्टेडियम में दिखा पुराने खिलाड़ियों का जोश,देहरादून ने हल्द्वानी को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में लैफ्टिनेंट मोहित अधिकारी मैमोरियल वैट्रेन्स फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें देहरादून की टीम ने फाइनल में हल्द्वानी को 7-1 से हराया।


हल्द्वानी के मिनी स्टडियं में नैशनल गेम्स के बाद आज स्व.लेफ्टिनेंट मोहित अधिकारी स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। शिवा स्पोर्ट्स की तरफ से आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता स्व.मोहित के जन्म दिवस 2 फरवरी के मौके पर उनकी याद में आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया।

पहला मैच हल्द्वानी एफ.सी.और हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी.के बीच मैच बराबरी पर छूटा। दूसरा मैच देहरादून एफ.सी.और नैनीताल एफ.सी.के बीच हुआ, जिसमें देहरादून ने दूसरे हाफ में एक गोल करके जीत दर्ज की। तीसरे मैच में देहरादून ने हल्द्वानी एफ.सी.को एक गोल से हराया।

चौथा मैच हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी.और नैनीताल के बीच हुआ, जिसमें नैनीताल ने एक गोल किया और हल्द्वानी ने लगातार तीन गोल कर विजय प्राप्त की। इसके बाद नैनीताल एफ.सी.और हल्द्वानी एफ.सी.के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें हल्द्वानी ने नैनीताल को एक गोल से हराया। लीग का अंतिम मैच में देहरादून एफ.सी.और हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी.के बीच हुआ जिसमें, दोनों ही टीमें एक एक गोल कि बराबरी पर रही।


पॉइंट्स के आधार पर फाइनल मुकाबला देहरादून एफ.सी.और हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी.के बीच हुआ। मैच के पहले हाफ में हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी.के खिलाड़ी ने एक क्रॉस बॉल पर हैड मारकर गोल किया। दूसरे हाफ में देहरादून के 17 नंबर खिलाड़ी ने दो फील्ड गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया। कुछ समय बाद देहरादून एफ.सी.के आउटर ने एक गोल और दाग दिया।

अंतिम समय में 20 नंबर जर्सी के खिलाड़ी ने तीन और फील्ड गोल कर स्कोर को 6-1 कर दिया। देहरादून के खिलाड़ी ने एक और फील्ड गोल कर स्कोर को 7-1 कर दिया। रैफरी की भूमिका महेश बिष्ट ‘बम्बइया’, टिक्कन और गोपी ने निभाई। मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप बिष्ट और विशिष्ठ अतिथि पार्षद मुकेश बिष्ट रहे। विजेता और उप विजेता टीमों को पुरुष्कृत किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page