तिलहन से तरक्की, किसानों की आय को नई दिशा

विकास खंड हल्द्वानी के ग्राम कुरियागांव में कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान त्रिवेणी गयाल ने की।
कृषि विज्ञान केंद्र की कृषि वैज्ञानिक डॉ. कंचन नैनवाल ने किसानों को सोयाबीन, सरसों जैसी तिलहन फसलों के उत्पादन में आने वाली समस्याओं और उनके व्यावहारिक समाधान बताए। उन्होंने कहा कि बाजार में फसल का मूल्य कम मिलने पर किसान समूह आधारित प्रशिक्षण लेकर सोया बड़ी, सोया मिल्क और सोया पनीर (टोफू) जैसे उत्पाद तैयार कर बेहतर आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसान मूल्य संवर्धन के जरिए आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
कृषि विभाग की विकास खंड प्रभारी डॉ. ममता जोशी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए भी प्रेरित किया गया।
विकास विभाग से संजय जोशी, ग्राम विकास पंचायत अधिकारी दीपक बर्गली, समाज कल्याण अधिकारी संजय विष्ट और जल संस्थान से पंकज उपाध्याय ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी साझा की। क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना पांडे ने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम का सफल संचालन त्रिवेणी गयाल ने किया। प्रशिक्षण में 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया, जिनमें भूपाल चिलवाल, गणेश सिंह, नीमा पड़लिया और लता पांडे प्रमुख रूप से शामिल रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




सर्दी में उजाड़े गए आशियाने,मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल, राज्यपाल को ज्ञापन..
तिलहन से तरक्की, किसानों की आय को नई दिशा
नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार : ऑक्सीजन प्लांट तुरंत चालू करें..
बिना नोटिस ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, एक सप्ताह में स्पष्ट करे सरकार
अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, लक्ष्य से कम वसूली तो वेतन रुकेगा_ हर स्तर पर जवाबदेही तय..