अब घर के पास इलाज, बिना खर्च – हल्द्वानी में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर

हल्द्वानी/काठगोदाम
शहरी क्षेत्रों में सुलभ और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र के रामपुर रोड देवलचौड़ और गौजाजाली में बुधवार को अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ का शुभारंभ किया गया। इन केंद्रों का उद्घाटन महापौर गजराज बिष्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महापौर गजराज बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी-काठगोदाम नगर क्षेत्र में कुल 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रतिदिन सामान्य बीमारियों की जांच, परामर्श एवं उपचार की सुविधाएँ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में
आवश्यक दवाइयों की निःशुल्क उपलब्धता,
गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच,
बच्चों का टीकाकरण,
वरिष्ठ नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जांच,
तथा गैर-संचारी रोगों (हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर) की प्राथमिक जांच एवं परामर्श की सुविधा दी जाएगी।
इन सेवाओं के लिए नागरिकों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
महापौर ने कहा कि ये केंद्र विशेष रूप से उन शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ गरीब, निर्धन एवं श्रमिक वर्ग के लोगों को दूरी और आर्थिक कारणों से बड़े अस्पतालों तक पहुँचने में कठिनाई होती थी। अब नागरिकों को उनके घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे समय पर इलाज संभव हो सकेगा और शहरी स्वास्थ्य असमानता कम होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि ये केंद्र केवल उपचार तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि यहाँ नागरिकों को स्वास्थ्य जागरूकता, पोषण, स्वच्छता और रोग निवारण से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी। नगर निगम द्वारा इन केंद्रों के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी।
कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि डॉ. अशोक चौहान ने जानकारी दी कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रों में डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड सिस्टम लागू किया गया है, जिससे मरीजों का स्वास्थ्य डेटा सुरक्षित रहेगा और भविष्य में बेहतर उपचार में मदद मिलेगी। साथ ही, टेलीमेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि सभी अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ पचार के साथ-साथ निवारक स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी। “स्वस्थ नगर, सुरक्षित नागरिक” का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब हर व्यक्ति अपनी सेहत के प्रति जागरूक होकर नियमित स्वास्थ्य जांच कराए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त परितोष वर्मा, मंडल अध्यक्ष मधुकर श्रोत्रिय, रोहित दुम्का, स्थानीय पार्षद, रुकमणी बिष्ट, संजय पाण्डेय, अमित बिष्ट, राजेश पंत, तनुजा जोशी, बीना चौहान, हेमा भट्ट, नेहा अधिकारी, डॉ. मनोज काण्डपाल, गणेश भट्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में घना कोहरा, 6 जिलों में अलर्ट _बर्फबारी के आसार..
अब घर के पास इलाज, बिना खर्च – हल्द्वानी में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर
एलीफेंट कॉरिडोर पर हाईकोर्ट की नज़र,फोरलेन की ज़द में 3400 पेड़ कटान..
होम स्टे सब्सिडी पर बाहरी कब्जा नहीं होने देंगे : डीएम रयाल
नैनीताल हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता