नैनीताल जिले में पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी, 5 को वोटिंग 7 को मतगणना..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में रिक्त पदों हेतु सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा रिक्त पदों हेतु उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने आदेश दिये हैं कि तिथि से तत्काल प्रभाव से जनपद मे रिक्त पदों हेतु सम्बन्धित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता मतगणना की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र 20 व 21 सितम्बर 2023 प्रातः 10 बजे से 5 बजे के मध्य जमा किये जायेंगे साथ ही निर्देशन पत्रों की जांच 22 सितम्बर प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी। उन्होनेे कहा कि नाम वापसी 23 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी व निर्वाचन प्रतीक आवंटन 24 सितम्बर प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जायेगा तथा मतदान 5 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा एवं मतगणना 7 अक्टूबर 2023 प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ की जायेगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के विकास खण्डों मे रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, जांच एवं नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन हेतु विकास खण्ड ओखलकांडा में विकास खण्ड परिसर ओखलकांडा, धारी में विकास खण्ड सभागार धारी, हल्द्वानी में विकास खण्ड सभागार हल्द्वानी, रामगढ में विकास खण्ड सभागार रामगढ, रामनगर में विकास खण्ड सभागार रामनगर, कोटाबाग में विकास खण्ड सभागार कोटाबाग, बेतालघाट में विकास खण्ड सभागार बेतालघाट में तथा भीमताल में विकास खण्ड भीमताल में सम्बन्धित सभी कार्यवाही की जायेगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती कर दी है।

उन्होंने कहा कि तैनात किये गये अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम व आयोग के निर्देश तथा अन्य सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड ओखलकांडा हेतु तनवीर असगर को निर्वाचन अधिकारी तथा प्रदीप पंत को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। इसी प्रकार विकास खण्ड धारी हेतु जगदीश चन्द्र पंत निर्वाचन अधिकारी,संजय गांधी सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड रामगढ हेतु कमल किशोर पाण्डे निर्वाचन अधिकारी तथा अनुप सिंह चौकडायत को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड बेतालघाट हेतु महेश चन्द्र गंगवार को निर्वाचन अधिकारी एवं विनोद कुमार आर्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी,विकास खण्ड रामनगर हेतु उमाकान्त पंत को निर्वाचन अधिकारी तथा श्याम सिंह नेगी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड कोटाबाग के लिए रमेश चन्द्र भटट को निर्वाचन अधिकारी तथा दयाकिशन सुयाल को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड भीमताल हेतु खिलानन्द शर्मा को निर्वाचन अधिकारी तथा महेश्वर सिंह अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं विकास खण्ड हल्द्वानी हेतु दीवान सिंह कन्याल को निर्वाचन अधिकारी तथा रमेश चन्द्र जोशी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निग आफिसर एवं असिस्टैंट रिटर्निग ऑफिसर को निर्देश दिये हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 बिना पूर्व सूचना के निर्वाचन अवधि में मुख्यालय नही छोडेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page