पाइप लाइनों में पानी नहीं_152 काम अधूरे, डीएम का सख्त अल्टीमेटम..

पाइपलाइन बिछी, पानी नहीं,152 काम अधूरे_ डीएम का सख्त तेवर
हल्द्वानी |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नैनीताल की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक कालाढुंगी बंशीधर भगत एवं विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक का संचालन करते हुए नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन नैनीताल विशाल सक्सेना ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 152 कार्य बजट के अभाव में अपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पाइपलाइन पेयजल योजनाओं (एकल एवं बहुल) की आईडी शीघ्र बनाई जानी है, जिसके लिए राज्य एवं जिला स्तर पर तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
बैठक में देवला तल्ला पजाया, देवला मल्ला पजाया एवं बागजाला पेयजल योजना से जुड़े वन प्रकरणों और खोदी गई सड़कों की स्थिति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने इन मामलों में शीघ्र बैठक कर समाधान के निर्देश दिए।
विधायक लालकुआं ने ग्रामीण सड़कों पर अधूरे डामरीकरण का मुद्दा उठाया, जिस पर बताया गया कि फंड की कमी के कारण कार्य लंबित है, बजट मिलते ही कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
विधायक कालाढुंगी द्वारा कई क्षेत्रों में पाइपलाइन होने के बावजूद जल कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “पाइप बिछाना ही नहीं, लोगों तक पानी पहुंचाना ज्यादा जरूरी है।”
डीएम ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल विहीन परिवारों को प्राथमिकता पर कनेक्शन दिए जाएं और इसके लिए विभाग स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करे। साथ ही सभी प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय कर खोदी गई सड़कों के डामरीकरण पर पुनः बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




पहाड़, पुस्तक और प्रगति का संगम : पच्छयाण महोत्सव में बड़ा ऐलान_114 करोड़ की सौगात
पाइप लाइनों में पानी नहीं_152 काम अधूरे, डीएम का सख्त अल्टीमेटम..
उत्तराखंड के आयुर्वेद चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, FAIPU और MNAAM उपाधि से किया गया अलंकृत
नैनीताल में पर्यटक की जेब से मोबाइल कैसे पार हो गया_देखेँ Cctv में कैद पॉकेटमार..
जश्न से पहले दमकी सरोवर नगरी नैनीताल_पयर्टकों से गुलजार..