लोनी : भाजपा विधायक ने किसानों के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द..विडियो हुई वायरल.ग्रामीणों ने किया बीजेपी विधायक का बहिष्कार.गाँव में न घूसने का लगाया बोर्ड..

ख़बर शेयर करें

लोनी गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश 01.FEBUARY 2021 GKM NEWS SHABAB SHEHZAD KHAN गाज़ियाबाद ज़िले में स्थित गांव बहेटा हाजीपुर में आज ग्रामीणों ने पंचायत तक विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बहिष्कार किया। इस दौरान गांव के प्रमुख एवं बुजुर्ग हरबीर खलीफा ने सभी के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजीपुर बार्डर पर चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन मे अपने हथियारबंद लोगों को ले जाकर जो किसानों की आवाज को दबाने का काम किया है और लोगों को आतंकित करके अराजकता का जो माहौल उत्पन्न किया.. हम गांववासी एक सुर मे इसका विरोध करते हैं।

लोगों का कहना है कि जो किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन समाप्त करने वाले थे उनको इन्होंने हथियारबंद लोगों के दम पर डराने धमकाने का जो कायरतापूर्ण काम किया है उससे सर्वसमाज मे बहुत गलत संदेश गया है। किसान कोई एक जाति नहीं होती… समाज की 36 बिरादरी का ताना-बाना होता है…

इस व्यक्ति ने सामाजिक ताने-बाने को बिगाडने का काम किया है। इस दौरान गांव वालों ने फैसला किया कि लोनी विधायक का बहेटा हाजीपुर गांव पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहा है और गांव का जो भी व्यक्ति विधायक को गांव मे बुलाएगा या उस विधायक से किसी प्रकार का संबंध रखेगा समाज उसका भी बहिष्कार करेगा और ऐसे करने वाले व्यक्ति को गांव के मंदिर में 51 हजार रुपये दान देने का दंड दिया जाएगा..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page