एक तरफ आबादी इलाके में जंगली जानवरों के बढ़ रहे हमले.दूसरी तरफ वनकर्मी सिर्फ बंदूक दिखाकर चला रहे काम..पिछले कई महीनो से वनकर्मियों के पास नही हैं कारतूस

ख़बर शेयर करें

ल्द्वानी नैनीताल 18.DECEMBER 2020 GKM NEWS हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों के वन प्रभाग में लगातार वन्य जीवो द्वारा आबादी के क्षेत्र में आकर लोगों में हमला करने और दहशत फैलाने के प्रयास निरंतर जारी है। उधर जंगल में भी वन्यजीवों की सुरक्षा और वन्यजीवों से खुद को सुरक्षित करने के लिए वन महकमे को बड़ी संख्या में कारतूस की आवश्यकता है। लेकिन सरकारी सिस्टम की नाकामी या जिला प्रशासन की हीला हवाली कहें पिछले 6 महीने से वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों की बंदूकों में कारतूस खरीदने के लिए फाइल जिला प्रशासन में लटकी हुई है,

लिहाजा सुरक्षाकर्मी केवल बंदूक दिखा कर काम चला रहे हैं ऐसे में अगर जंगल में शिकारी उन पर हमला करते हैं या फिर जंगली जानवरों को आबादी वाले इलाके से हटाने के लिए हवाई फायर किया जाता है। इन सब के लिए कारतूस की आवश्यकता पड़ती है लेकिन संवेदनशील वन विभाग के अधिकारी 6 महीने से जिला प्रशासन में फाइल को अनुमति दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं और जिला प्रशासन ने अब तक कारतूस खरीदने को लेकर अनुमति नहीं दी है वहीं वन संरक्षक जीवन चंद्र जोशी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द जिला अधिकारी उन्हें कारतूस खरीदने की अनुमति देंगे।

बाईट- जीवन चन्द्र जोशी, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page