ठण्ड से नहीं ज़्यादा शराब पीने से हुई थी साधु की मौत..आर्गन फैलियर बना मौत का कारण..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 21. december 2020 GKM NEWS दो दिन पहले काशीपुर में हुई एक साधु की मौत का खुलासा हुआ है जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि दिनांक 19 दिसंबर 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई की का्शीपुर क्षेत्त्रातर्गत साधु की देर रात ठंड से मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में तहसीलदार काशीपुर एवं सहायक नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर के द्वारा 20 दिसंबर 2020 को अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि चिकित्सकीय रिपोर्ट के अनुसार मृतक साधु मनोज रस्तोगी की मृत्यु शराब के अत्यधिक सेवन से मल्टीपल आर्गन फैलियर के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर 2020 को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से प्राप्त सूचना निराधार और पूरी तरह से गलत थी.. साधु की मौत ठण्ड से नही शराब के अधिक सेवन से हुई थी..

आपको बता दें कि बीते शनिवार को काशीपुर में रोडवेज के समीप रहने वाले महाकाल नामक साधु ने की मौत की खबर की सूचना मिली थी..शुरुआत में साधु की मौत का कारण ठण्ड लगना बताया जा रहा था..हालाकि साधु पिछले काफी वक़्त से बीमार बताया जा रहा था.. लेकिन जब साधु की पोस्टमार्टम सामने आई तो पता चला कि साधु की मौत का कारण शराब का अत्यधिक सेवन था..ज़्यादा शराब पीने से साधु के आर्गन खराब हो गए थे जो उसकी मौत का कारण बने..

उसके शव की शिनाख्त रामपुर के रहने वाले मनोज के रूप में हुई थी. बता दे कि काशीपुर कोतवाली पुलिस को रोडवेज के समीप रहने वाले महाकाल नामक साधु ने सूचना दी थी कि साथ रहने वाले मनोज नामक साधु की मौत हो गई है जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मनोज के शव को कब्जे में लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page