खबरदार अब न करना खनन, नहीं तो करना होगा प्रशासन से युद्ध स्तर पर सामना..अवैध खनन पर सख्त हुआ प्रशासन

ख़बर शेयर करें

सुल्तानपुर पट्टी बाज़पुर 16.decemeber 2020 GKM NEWS सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर प्रशासन ने अवैध खनन रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। अवैध खनन को रोकने के लिए तहसील प्रशासन ने तीन जांच केंद्र बनाकर अपने कार्यवाही शुरू की है।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी से गुजरने वाली कोसी नदी में अवैध खनन की लगातार शिकायतें सामने आती है। लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही भी की जाती है लेकिन अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध खनन को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी कार्यवाही को तेज करते हुए तीन टीमों का गठन कर कोसी नदी के पास तैनात कर दिया है।

हालांकि प्रशासन की कथनी और करनी में बड़ा अंतर देखने को मिलता है अब स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई गई 3 टीमों द्वारा कितना अवैध खनन रोका जाता है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। वही जब इस मामले में तहसील के लेखपाल गौरव चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई शिकायत प्राप्त होगी उस पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी साथ ही खनन क्षेत्र में लगाई गई टीमों के द्वारा खनन सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों की रॉयल्टी और निर्धारित वजन सीमा का ध्यान रखा जाएगा।

जिससे अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन मिलते ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बाइट : गौरव चौहान …………….. लेखपाल, तहसील बाज़पुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page