शर्मनाक.. कानपुर : पुलिस ने बेटी को ढूंढने के नाम पर बुज़ुर्ग दिव्यांग महिला से ली घूस, दिव्यांग ने भीख मांगकर पुलिस को दिए पैसे..
कानपुर उत्तर प्रदेश 02.FEBUARY 2021 GKM NEWS उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी शर्मनाक मामला सामने आया है. जहाँ प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की सनिगवां चौकी पुलिस ने एक बड़ी ही शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की सनिगवां चौकी पुलिस ने गरीब दिव्यांग वृद्धा से उसकी लापता बेटी को ढूंढने के लिए गाड़ी और डीजल के नाम पर करीब 12 हजार रुपये वसूल लिए। सोमवार को वृद्धा के गुहार लगाने पर डीआईजी ने युवती को ढूंढने के निर्देश दिए।
खबर के मुताबिक आरोप पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठाईगई . कानपुर के सनिगवां क्षेत्र की रहनी वाली बुज़ुर्ग महिला का कहना है कि एक महीने पहले उसकी बेटी लापता हो गई थी। चकेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज है। आशंका है कि दूर का रिश्तेदार बेटी को ले गया है। आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय वसूली में जुट गई।
भीख मांग कर किसी तरह जुटाई रकम सौंप दी। इसके बाद भी बेटी का पता नहीं चला। डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि युवती का पता लगाने के लिए सर्विलांस व अन्य टीमों को लगाया गया है। साथ पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप की जांच कराई जा रही है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत सीओ कलक्टरगंज गीतांजलि सिंह को दर्ज कराई थी। वह बाहर बैठी ही थीं कि तभी डीआईजी वहां से निकले. बुज़ुर्ग पीड़ित महिला को देखकर रूक गए और पीड़ित महिला से पूरी जानकारी लेते हुए मामला पूछा.पूछताछ के बाद और अपनी फ्लीट की गाड़ी से वृद्धा को घर भिजवाया। आश्वासन दिया कि जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है या पैसे लिए हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]