उत्तराखंड नैनीताल के इन दिग्गज शख्सियतों ने क्या संदेश दिया नव वर्ष के आगमन पर..देखे पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 31.DECEMBER 2020 GKM NEWS 2020 का आज आखिरी दिन है ..2020 बस चंद घंटो का मेहमान है..पिछले कई सालो की तरह इस साल ठीक नही रहा ..इस साल की शुरुआत में ही दुनिया नये  जानलेवा वायरस से रूबरू हुई..जिसका नाम दुनिया के हर इन्सान की ज़बान पर चढ़ गया..कोरोना वायरस ने दुनिया को हिलाकर रख दिया..2020 में इस वायरस से न जाने कितने लोगो ने अपनी जान दी..कोरोना वायरस की वजह से लगी पाबंदियों ने हमें इस बात के लिए मजबूर किया कि हम दोस्तों से बात करने, काम या फिर शॉपिंग के सिलसिले में अपना ज्यादातर वक्त ऑनलाइन ही गुजारे.. 2020 में यह भारत पाकिस्तान और ईरान के किसानों के भी ठीक नही रहा..टिड्डियों के  दल ने  ईरान, भारत और पाकिस्तान में  जमकर तबाही मचाई..

इसी साल लेबनान के बेरूत में हुए एक शक्तिशाली गैर-परमाणु धमाके में 200 से ज्यादा लोग मारे गए और हज़ारों घायल हुए. पियानोवादक रेमंड इसायान इस धमाके में बुरी तरह प्रभावित हुए और बेघर हो गए..कुलमिलाकर यह साल लोगो के लिए मुसीबत बनकर सामने आया..लेकिन अब लोगो को नए साल   यानि 2021 से काफी उम्मीद है..

ऐसे में हल्द्वानी की बड़ी हस्तियों ने 2021 को लेकर लोगो को बधाईया दी..और नए साल से अच्छी उम्मीदे रखी..सूचना कुमाऊ उपनिदेशक योगेश मिश्र ने नए साल की जनपथ वासियों को बधाई दी और कहा कि 2020 लोगो के लिए ठीक नही रहा.इसी साल कई बड़ी हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कहा..उनका कहना है कि नए साल से बहुत उम्मीदे है.उन्होंने आगे कहा कि इसी साल हमारे देश के साथ -साथ पूरी दुनिया कोरोना वायरस से प्रभावित हुई. योगेश मिश्रा ने आगे कहा कि गुज़रे साल से यह सिखा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क उचित दुरी बनाये रखे..इसके ही हल्द्वानी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मतीन सिद्दीकी ने देशवासियों के साथ ही तमाम मीडिया बन्दुओ को नए साल की मुबारकबाद दी.. और कहा कि नया साल खुशिया लेकर आये..छात्र शबाब शहजाद का कहना है कि पिछला साल छात्रो के लिए ठीक नही रहा..हम आये साल से उम्मीद करते हैं कि यह साल ठीक बीते..

नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदेश ने नए साल पर सभी उत्तराखंड वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला साल 2021 में यह आशा करते हैं कि कोरोना वायरस जल्द खत्म हो जाये.इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को कोरोना से बचने के सुझाव दिए…साथ ही आने साल में सभी पत्रकार बंधुओ और देश वासियों की सुख शांति की कामना की ..और साथ ही नए साल की मंगल कामनाये दी..

2021 के मौके पर आयुक्त कुमायू मण्डल अरविन्द सिह हृयांकी ने प्रदेश एवं मण्डलवासियों को शुभकामनायें दी है। अपने शुभकामना संदेश मे उन्होने कहा है कि नववर्ष हर किसी की जिन्दगी मे ढेर सारी खुशिया लेकर आये। नया साल नई उम्मीदों, इच्छाओं, आशाओं तथा सम्भावनाओं को तलाशने का एक खुबसूरत मौका है। बीते साल के खट्टे मीठे अनुभवों को भूलकर हमंे नये साल का दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए। हृयांकी ने कहा कि हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का एक खास मौका होता है। उन्होने कहा कि हमे अपने जीवन में खुशियों के अवसरों में गरीबों और मजलूमों को भी शामिल करें। उन्होने कहा कि ऐसा करने से हमारे जीवन की खुशियां दोगुनी हो जाती है। हृयांकी ने कहा कि नववर्ष प्रत्येक के जीवन में खुशहाली, सुख लेकर आये यही कामना है।

इसके साथ 2021 के अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद वासियों को शुभकामना दी हैै। उन्होने कहा है कि नववर्ष हम सब के लिए मंगलकारी तथा सुख स्मृद्वि से परिपूर्ण हो। हम सम्पूर्ण वर्ष नई ऊर्जा के साथ अपने दायित्यो एवं कार्यो का निर्वहन करें ताकि समाज के हर व्यक्ति को हमारे परिश्रम एवं बेहतर कार्यो का लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि मौजूदा दौर मे कोरोना का प्रभाव आम जनमानस पर है ऐसे मे जरूरी है कि हम नये साल में कोरोना संक्रमण से अपने व दूसरो के जीवन को बचाने के लिए मास्क, सामाजिक दूरी तथा सेनिटाइजेशन के मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन करें, खुद भी सुरक्षित रहें तथा दूसरो को भी सुरक्षित रखेें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page