उत्तराखंड : सूबे में तीन तलाक को लेकर हुई पहली गिरफ्तारी..जाने कहाँ का है मामला..

ख़बर शेयर करें

जसपुर ऊधम सिंह नगर 04.FEBUARY 2021 GKM NEWS 3 महा बाद तीन तलाक़ पीड़ित महिला मुमताज़ बानो के पति को गिरफ्तार किया गया है. सरकार तीन तलाक के मामले को लेकर सख्त है। तो वही अभी भी तीन तलाक के मामले आये दिन सामने आ रहा है।

जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में 3 महा पूर्व एक तीन तलाक का मामला सामने आया था जहाँ दहेज की मांग पूरा न होने पर पति ने पत्नी तीन तलाक दे कर घर से बाहर निकाल दिया।

जनपद के जसपुर में 9 दिसम्बर 2020 में एक मुकदमा लिखा गया था। जंहा पीड़ित मुमताज ने कोतवाली में तीन तलाक की तहरीर देकर मुकदमा लिखाया था। कि उसके पति ने उससे दहेज की मांग की लेकिन मांग पूरा ना हो पाने पर उसे तीन तलाक दे दिया ओर घर से बाहर निकाल दिया। अब 3 महा के बाद कोतवाली जसपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूबे में तीन तलाक़ के आरोपी व्यक्ति की पहली गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक को जेल भेज दिया है ।


एएसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया की दिसबर माह में पीड़िता की तहरीर के आधार पर जसपुर पुलिस ने तीन तलाक़ का मुकदमा दर्ज किया गया था अब जसपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी की ग्रिफ्तारी कर ली और तहरीर में दिए गए लोगो को जांच कर करवाही की जाएगी।

तीन तलाक की मुख्य महिला एवं राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो ने उत्तराखंड में हुई तीन तलाक़ में हुई पहली ग्रिफ्तारी पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए निर्देशित किया है। कि जल्द से जल्द और अन्य मुकदमों में गिरफ्तारी की जाए। इन मुकदमों में कतई भी ढिलाई नही बरते ये ग्रिफ्तारी उनके काफी प्रयासों के बाद हुई है।

तीन तलाक की पीड़ित महिला ने बताया कि वर्ष 2020 के दिसम्बर महा में उनके पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया और घर से धक्के मार कर निकाल दिया उसके बाद उन्होंने कोतवाली जसपुर में तहरीर देकर मुकदमा लिखवा दिया आज हुई इस गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा की अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द करने की मांग की।

बाइट :- तीन तलाक़ की पीड़ित महिला

बाइट :- प्रमोद कुमार……एएसपी काशीपुर

बाइट : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page