बड़ी खबर: राजधानी देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या.प्रॉपर्टी डीलर पर दर्ज थे कई मुक़दमे..

ख़बर शेयर करें

देहरादून 28.JANUARY 2021 GKM NEWS राजधानी में बदमाशों ने एक प्रोपटी डीलर को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. जिस के बाद राजधानी में सनसनी मच गई ..खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजधानी के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर उर्फ राजेन्द्र पुंडीर की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशो की दो गोलिया राजू के लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.. .उधर सूचना पर पहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है..खबर के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक राजू बॉक्सर के परिचित हैं.आरोपियों में एक युवक का नाम बिहारीगढ़ निवासी विनय बताया जा रहा है।  इसके साथ ही मृतक राजू बॉक्सर पर भी पुलिसकर्मियों पर हमले और डकैती आदि के मुकदमे चल रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार राजू बॉक्सर अक्सर अपने दोस्त सावेज के माता मंदिर स्थित प्लाट में रात के समय पार्टी करता था। बुधवार देर रात करीब 11 बजे भी वह अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां बैठा हुआ था। कुछ देर बाद वहां पर स्कूटर पर सवार दो युवक आए और उन्होंने एक के बाद एक दो गोली राजू बॉक्सर पर दाग दी। बॉक्सर की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद उसके साथियों ने मौके से ही पुलिस को सूचना देने के बजाय थाने पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी सरिता डोभाल, थाना पुलिस और एसओजी इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। गोली चलाने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


मंगलवार को भी हुआ था झगड़ा


पुलिस को सूचना देने वेले बॉक्सर के दोस्तों का कहना है कि बॉक्सर का मंगलवार को कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि इन्हीं युवकों ने बॉक्सर पर गोली चलाई है। बॉक्सर का इन युवकों से पुराना विवाद चल रहा था। 

बॉक्सर पर दर्ज थे 11 मुकदमे 

बॉक्सर पर 11 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या और डकैती जैसे जघन्य अपराध भी शामिल हैं। उस पर आरोप था कि उसने वर्ष 2014 में नैशविला रोड पर दो पुलिसकर्मियों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद राजू बॉक्सर पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। हालांकि बाद में वह गिरफ्तार भी हुआ था और उसे जमानत मिल गई थी।

सेना से भाग आया था राजू बॉक्सर

राजू बॉक्सर सेना में खेल कोटे में भर्ती हुआ था। नेपाल निवासी उसका एक दोस्त भी सेना में बॉक्सर था। एक बार बॉक्सिंग मैच के दौरान उसका हाथ टूट गया था। इसके बाद वह सेना से भाग आया था। 2008 में सेना से आने के बाद वह प्रापर्टी डीलिंग के कारोबार में आ गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page