NEET-PG परीक्षा स्थगित,आज होने थे एग्ज़ाम..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून की रात को NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी है (NEET-PG Test Postponed). ये एग्जाम 23 जून को होने वाला था. मंत्रालय ने बयान में कहा कि ये फैसला छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया के सही संचालन के लिए लिया गया है. कहा गया है कि नई तारीख की जल्द से जल्द घोषणा की जाएगी।

मंत्रालय ने कहा है कि एहतियाती कदम के तौर पर NEET-PG को स्थगित किया जा रहा है. जान लें कि ये एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नहीं, बल्कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन कंडक्ट कराता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा,

कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के संबंध में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET-PG एग्जाम की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का फैसला लिया है. छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

देश भर में लगभग 52,000 सीटों के लिए हर साल लगभग 2 लाख MBBS ग्रेजुएट्स NEET-PG परीक्षा में बैठते हैं।

नीट पीजी का आज होने वाला पेपर स्थगित कर दिया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने एग्जाम से एक दिन पहले परीक्षा पोस्टपोन कर दी. तय शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम आज यानी 23 जून 2024 दिन रविवार को आयोजित होना था जो अब नहीं होगा. इस बार परीक्षा स्थगित होने की क्या वजह है, इस संबंध में नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशंस का क्या कहना है और अब परीक्षा कब तक आयोजित की जाएगी?

रात में आया अपडेट

नीट पीजी परीक्षा का आयोजन आज सुबह 9 बजे से किया जाना था और एग्जाम के केवल 11 घंटे पहले कल रात 10 बजे परीक्षा स्थगित होने की खबर आयी. 22 जून को रात 10 बजे हेल्थ मिनिस्ट्री ने साफ किया कि परीक्षा कल आयोजित नहीं होगी. इस बारे में एनबीईएमएस वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

कमेटी का हुआ गठन

इस बारे में हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि उन्होंने नीट पीजी पेपर को एहतियादी कार्रवाई के तहत और इस पूरी प्रक्रिया के गहरे मूल्यांकन के लिए कैंसिल किया है. मिनिस्ट्री ने ये भी कहा कि इस काम के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन कर दिया गया है जो एग्जाम प्रोसेस, इम्प्रूव डेटा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स, एनटीए के काम करने के तरीके आदि पर अपनी रिपोर्ट जल्द ही देगी।

अब कब होगा एग्जाम

नीट पीजी परीक्षा का आयोजन अब कब किया जाएगा इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आयी है. मिनिस्ट्री ने केवल इतना कहा है कि नई तारीखें जल्द ही रिलीज होंगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, 

अब NEET PG भी स्थगित! ये नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है. BJP राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार और संस्थापक डॉ. मनीष जांगड़ा ने कहा,

अपमानजनक! तय दिन से ठीक एक दिन पहले NEET PG परीक्षा फिर स्थगित! ये उन डॉक्टरों का दयनीय उत्पीड़न है जिन्होंने यात्रा की, पैसा खर्च किया और समय दिया. एक सुनियोजित परीक्षा के प्रबंधन में सरकार की अक्षमता अस्वीकार्य है. हम तत्काल स्पष्टीकरण की मांग करते हैं।

NEET-UG का क्या मामला है?

NEET-UG 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थी. इसमें करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट 4 जून को आया था. परीक्षा में 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले थे. इसके बाद रिजल्ट पर कई लोगों ने संदेह जताया. NTA ने बताया कि ऐसा ग्रेस मार्क्स की वजह से हुआ है. कुछ एग्जाम सेंटर्स पर ‘लॉस ऑफ टाइम’ की वजह से कुल 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. टॉप 67 में से 44 अभ्यर्थियों को भी ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. विवाद के बाद NTA ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो ग्रेस मार्क्स रद्द करके इन छात्रों का री-एग्जाम 23 जून को आयोजित करवाएंगे।

हालांकि इसके बाद पेपर लीक के आरोप भी लगे. अब शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच CBI को सौंप दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page