नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर आज इतिहास रच दिया. वो जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
“मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी…” मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में विशेष अतिथियों के सामने नरेंद्र मोदी ने पद और गोपनीयती की शपथ ली. पीएम मोदी ने आज शपथ ग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पीएम मोदी के बाद अन्य मंत्री शपथ ले रहे है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ होने के पांच दिन बाद भारत को नई सरकार मिल गई है. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की है. मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली. तीसरे नंबर पर अमित शाह शपथ ग्रहण करने पहुंचे. 2019 में भी शपथ ग्रहण करने का क्रम यही रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य राज्य मंत्री हैं।
शपथ ग्रहण से जुड़े लाइव अपडेट के लिए बने रहिए
सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई.
अमित शाह ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रुप में शपथ ली है.
इसके बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली.
राष्ट्रपति ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
विदेश मंत्री रहे एस जयंशकर ने NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. गोयल पिछली सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे.
ओडिशा से बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. प्रधान इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री थे.
एचडी कुमारस्वामी ने मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. मांझी बिहार से आते हैं, राज्य की मुसहर जाति में अच्छी पकड़ है.
जेडीयू नेता ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. सामान्य वर्ग से आने वाले ललन सिंह जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
सर्बानंद सोनेवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. सोनेवाल असम की डिब्रूगढ़ सीट से लोकसभा पहुंचे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो बेगूसराय से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 में नवादा से सांसद चुने गए थे. मोदी 2.0 में उनके पास पंचायती राज मंत्री का कार्यभार था.
जुएल ओराम ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
प्रह्लाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली. जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी के सांसद हैं. पिछली सरकार में संसदीय कार्यमंत्री के साथ ही उनके पास कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी थी.
राममोहन नायडू ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. नायडू आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से टीडीपी के सांसद हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री ली हुई है. उनके पिता येरेन नायडू संयुक्त मोर्चा सरकार में मंत्री थे.
डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने मंत्री पद की शपथ ली. वो टीकमगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं. आरएसएस और एबीवीपी से जुड़े रहे हैं. टीकमगढ़ से बड़ी जीत दर्ज कर वो संसद पहुंचे हैं. 1996 में पहली बार सागर से सांसद चुने गए थे.
सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो राज्यसभा सांसद हैं. असम के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. 2001 में असम से विधायक बने थे. 2004 में पहली बार लोकसभा पहुंचे.
जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
भूपेंद्र यादव ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो जोधपुर से बीजेपी के सांसद हैं.
अन्नपूर्णा देवी, झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसद हैं. 2019 में आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुईं थीं.
किरेन रिजिजू , अरुणाचल से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 और 2019 में भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल थे.
आज 31 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]