नैनीताल के लैंसमैन हिमांशु का जलवा, दो कैटेगरी में जीता अवार्ड_ सीएम ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

राज्य निर्माण की रजत जयंती के मौके पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में नैनीताल के हिमांशु जोशी की खींची जीवंत तस्वीरों को अलग अलग सेगमेंट में प्रथम और द्वितीय पुरुष्कार से नवाजा गया है। देशभर के 295 प्रतिभागियों की 3000 तस्वीरों में से एक्सपर्ट की समिति ने किया चयन।


पर्यटन विभाग ने राज्य की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को फ़ोटो के माध्यम से विश्व के सामने लाने के मकसद से एक ऑनलाइन फ़ोटो प्रतियोगिता अयोजित की। प्रतियोगिता के निर्धारित समय 24 अक्टूबर तक कुल 295 प्रतिभागियों के 3000 फोटो प्राप्त हुए। इन तस्वीरों के मूल्यांकन के लिए गठित एक विशेष समिति ने 25 और 26 अक्टूबर को परीक्षण किया। इस ज्यूरी में फोटोग्राफी के दिग्गज अनूप साह, अनिल रिसल सिंह और राजेश बेदी रहे।

समिति ने परीक्षण के बाद 79 फोटोग्राफर की 136 फ़ोटो को उपयुक्त पाते हुए चयन किया।
‘कल्चरल हैरिटेज ऑफ ऊत्तराखण्ड’ नामक विषय में नैनीताल के जाने माने फोटोग्राफर हिमांशु जोशी को प्रथम, मुकेश पाण्डे को द्वितीय और मयंक कपकोटी को तृतीय पुरुष्कार दिया गया।

इसके अलावा ‘लैंडस्केप ऑफ ऊत्तराखण्ड’ नामक विषय में उमेश गोंगा को प्रथम, हिमांशु जोशी को द्वितीय और अरूप भट्टाचार्जी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। आयोजन के नोडल अधिकारी अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद की तरफ से प्रथम विजेता प्रतिभागी को पुरुष्कार के ₹50,000/=, द्वितीय को ₹25,000/= और तृतीय को ₹10,000/= का नगद इनाम दिया गया।

हिमांशु ने समारोह से लौटकर बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चैक देकर पुरष्कृत और सम्मानित किया। हिमांशु की मिलम ग्लेशियर पर्वत की तस्वीर को लैंडस्केप और हिल जात्रा की तस्वीर को कल्चरल हैरिटेज का पुरुष्कार मिला।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *