नैनीताल: रिहायशी क्षेत्र में खड़ी कारों को किसने लगाई आग, जंगल में भी आग धधकी …VIDEO

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :- उत्तराखंड के नैनीताल में जंगल मे लगी आग से रिहक़यशी क्षेत्र में खड़ी दो कारें जलकर खाक । आग जंगल के रास्ते लगातार दूसरे रिहायशी क्षेत्र की तरफ बढ़ती जा रही है ।
नैनीताल में मल्लीताल के सिल्वरटन होटल के समीप जंगल में देर रात लगी आग ने तड़के सवेरे तक जंगल के बड़े हिस्से को अपनी आगोश में ले लिया । अपर मॉल रोड में आग लगने से दो कार जलकर खाक हो गई हैं। सवेरे जब राहगीरों ने आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखा तो फायर सर्विस और स्थानीय लोगों को सूचित किया । इस दौरान आग के विकराल रूप ने आल्टो कार संख्या यू.ए.04ई4321 और मारुति800 कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया ।

राजपुरा क्षेत्र में लगी आग लगातार जंगल के रास्ते रिहायशी बस्ती की तरफ बढ़ती जा रही है । फायर विभाग का कहना है कि गाड़ियों और आसपास की आग बुझा दी गई है जबकी जंगल की आग के लिए वन विभाग को सूचित किया गया है । स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग देखने के बाद उन्होंने फायर विभाग को जानकारी दी और फिर सभी ने मिलकर गाड़ी और जंगल की आग को बुझाया । खबर लिखे जाने तक वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंच था ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page