Watch – 31st के जश्न को लेकर कड़ी निगरानी में Nainital , हर एंगल पर पुलिस की नजर..

नैनीताल।
31 दिसंबर और नववर्ष के जश्न को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। देश-भर से सैलानियों की आमद तेज हो चुकी है और इसे देखते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा लागू की गई है। यात्रियों की सुरक्षा से लेकर जाम-मुक्त यातायात तक हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन और CCTV से नजर
जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा को यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एसपी संचार रेवाधर मठपाल ड्रोन के माध्यम से पूरे शहर और प्रमुख मार्गों की निगरानी कर रहे हैं।
“तीसरी आंख” यानी CCTV और ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी स्थान पर जाम या अव्यवस्था की स्थिति बनते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके।
शटल सेवा से मिलेगी जाम से राहत
नैनीताल में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस द्वारा नारायण नगर, रूसी-1, रूसी-2 और मस्जिद तिराहा से शटल सेवा संचालित की जा रही है। इससे पर्यटक बिना परेशानी के शहर में आवाजाही कर सकेंगे और मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव कम रहेगा।
पार्किंग, बैरियर और चेकिंग पर विशेष ध्यान
एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा स्वयं सभी पार्किंग स्थलों, बैरियरों और ड्यूटी पॉइंट्स का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि कहीं भी अव्यवस्था न हो।
इसके साथ ही जनपद की सीमाओं पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
हुड़दंग पर सख्ती, सुरक्षा सर्वोपरि
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सैलानी जब नैनीताल से लौटें तो अपने साथ सुरक्षित यात्रा और खूबसूरत यादें लेकर जाएं। लेकिन जश्न की आड़ में हुड़दंग, नशाखोरी या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिशा सूचक बोर्ड, यात्रियों की सुविधा का ख्याल
पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में दिशा-सूचक बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को रास्ता खोजने में परेशानी न हो और यातायात सुचारू बना रहे।
कैंची धाम में भी विशेष इंतजाम
नववर्ष के अवसर पर कैंची धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराते हुए यातायात व्यवस्था को भी नियंत्रित रखा जा रहा है।
संदेश साफ – जश्न हो सुरक्षित और यादगार
नैनीताल पुलिस का संदेश बिल्कुल साफ है—जश्न मनाइए, लेकिन जिम्मेदारी के साथ। सुरक्षा, अनुशासन और सहयोग से ही नववर्ष का यह उत्सव सभी के लिए यादगार बन सकेगा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड: कश्मीरी युवक से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, SSP मणिकांत मिश्रा ने क्या कहा..Video
Watch – 31st के जश्न को लेकर कड़ी निगरानी में Nainital , हर एंगल पर पुलिस की नजर..
गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत,बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थीं_जानिए क्या है पूरी स्टोरी..
अदभुत – नैनीताल विंटर कार्निवल में टेलिस्कोप_चांद का दीदार
हल्द्वानी में नहर से पेंटर का शव बरामद, हत्या या हादसा_जांच में जुटी पुलिस