नैनीताल : सड़क हादसे में घर के इकलौते बेटे की मौत,दोस्त की हालत नाजुक

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी के पास झूला पुल पर हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक कार तथा अल्मोड़ा से कैंची धाम जा रही एक बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़तं हो गयी, भिड़तं इतनी जोरदार थी कि कार तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक चालक सड़क से नीचे की तरफ खेतो में जा गिरा।


जिसमे बाइक सवार मनीष सिंह बनकोटी पुत्र अनिल बनकोटी उम्र 21 वर्ष निवासी ठुंगाधार अल्मोड़ा तथा दिवांशु रावत पुत्र मनोहर रावत उम्र 16 वर्ष निवासी ठुंगाधार अल्मोडा गम्भीर रूप से घायल हो गए,
घटना होते ही आसपास के लोगो द्वारा इसकी सूचना खैरना चौकी को दी गयी, घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी के इंचार्ज दलीप कुमार तथा प्रयाग जोशी मौके पर पहुँच गए। तथा दोनो घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र खैरना लाया गया, जहाँ दोनो घायलों को चोट को गंभीर जान हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वही मनीष के साथ घायल दिवांशु रावत ने बताया की घायल मनीष सिंह बनकोटी को हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाने के दौरान उसने भीमताल में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे हलद्वानी एम्बुलेंस से घर ले लाया गया।

वही चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों वाहनो की आपसी भिड़तं के बाद रेस्क्यू कर घायलो को सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र पहुँचाया गया है, जहाँ हादसे के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है।

जाम तथा समय पर 108 सुविधा मिलती तो शायद बच जाता मनीष

पहाड़ पर लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की एक बार फिर पोल खुल गई जिसके चलते एक युवक को अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी । हादसे के बाद मनीष को तुरन्त सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र खैरना लाया गया जिसके बाद डॉ अनिल गंगवार द्वारा चोट गंभीर जान उसे हायर सेंटर हलद्वानी को रेफर कर दिया गया, जिसके बाद उसके साथ आये दोस्तो द्वारा 1 घण्टे तक अति आवश्यक 108 को कॉल करते रहे लेकिन लेकिन किसी ने भी कॉल नही उठाया जिसके चलते उसके परिजन उसे अन्य वाहन के माध्यम से हलद्वानी को ले गए, लेकिन कैंची, भवाली तथा भीमताल में भारी जाम के चलते वह समय पर हायर सेंटर नही पहुँच पाये जिससे मनीष ने भीमताल पहुँचते ही दम तोड़ दिया। अगर मनीष को 108 की समय पर सुविधा तथा मार्ग में जाम नही मिलता तो शायद मनीष की जान बच जाती।

बताया जा रहा है हादसे में मृतक मनीष अपने परिवार का इकलौता बेटा था।वहीं इस दुखद खबर के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page