नैनीताल : वाहन पलटने से हुआ बड़ा सड़क हादसा,दो की मौत_ पुलिस ने बचाई घायलों की जान

ख़बर शेयर करें

www. glmnews

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी : उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में एक बार फिर बड़ा हादसा होने की दुखद खबर सामने आ रही है कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल रोड पर प्रिया बैंड के पास टेंपो ट्रैवलर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

एक टेंपो ट्रैवल पलटने से दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने जे.सी.बी.की मदद से गाड़ी को पलटाया और गाड़ी काटकर घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।


नैनीताल से कालाढूंगी रोड में रविवार शाम प्रिया बैंड के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। डीवाइडर की वजह से गाड़ी खाई में जाने से बच तो बच गई लेकिन हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला। गाड़ी में चालक समेत कुल 22 लोग सवार थे। घायलों को आपात सेवा 108 से सी.एच.सी.सेंटर कालाढूंगी भिजवाया गया। सभी 21 यात्री यू.पी.के नोएडा के में एच.सी.एल.कंपनी में कार्यरत थे जो शनिवार को नैनीताल घूमने आए थे। दल में 14 लड़के और 7 लड़कियां शामिल थी।

रविवार को वापस लौटते समय शाम लगभग साढ़े पांच बजे उनकी ट्रेंपो ट्रैवल कालाढूंगी से समीप छह किमी पहले प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलट गई।

इस हादसे में 28 वर्षीय सयोनी दुबे और 23 वर्षीय जया साखियां की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से कुचल गए। पुलिस ने गाड़ी काट कर शव बाहर निकले। इस हादसे में शिखा, आर्यन, छवि, प्राची, मुस्कान, सागर, प्रियांशु, गणेश, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित मुकेश, आदर्श और अभिनव घायल हो गए। एसओ नंदन रावत ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस हादसे में दो युवतियों सयानी दूबे 28 और जया शुक्ला 23 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब छह लोगों को चोटें आईं हैं हलांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। इधर पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी कालाढूंगी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है

 

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा किन कारण से हुआ है, अभी कुछ पता नहीं लग सका है, लेकिन पुलिस टीम मौके पर है जो की राहत और बचाव का कार्य कर रही है। बता दें कि, 25 नवंबर को भी नैनीताल-कोटाबाग ब्लॉक में बाघनी पुल के पास एक दिल्ली के नंबर की कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। 

इससे पहले 17 नवंबर को नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में एक टैक्सी वाहन के खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के वक्त वाहन में 11 लोग सवार थे। 

नैनीताल रोड में सड़क हादसा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची नैनीताल पुलिस टीम
पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुँचाया अस्पताल

डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग- 05:50 बजे कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास प्रिया बैंड में एक *टेंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080* दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई।
 सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची। 

जिसमें 21 (14 लड़के +7 लड़कियां)+1(चालक) जिन्हें
पहुँचकर मौके से तत्काल को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जो HCL कम्पनी नोएडा के कर्मचारी हैं।
जिसमें उपचार के दौरान 02 लोगों की मृत्य हो गई।

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के आदेश पर  डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक मौके रेस्क्यू हेतु मौजूद रहे।

 चालक से पूछताछ पर सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया गया।

मृतक
1- सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष
2-जया शाक्या उम्र -23 वर्ष
घायल-
शिखा, अभिरोम (घायल), छवि (घायल), प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर (घायल), प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक (घायल), विष्णु, पारस (घायल), पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार(चालक)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page