नैनीताल : भालू ने हमला कर युवक को किया लहूलुहान,हालत नाज़ुक

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

जनपद नैनीताल के लालकुआ तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के अंतर्गत तिलियापुर बीट में भैस चराकर घर को लौट रहे युवक पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार सितारगंज के एक अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


बताते चले कि बौढ़खत्ता निवासी समाजसेवी शमशाद अली ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 16 बर्षीय युवक यमीन चौहान पुत्र शमशेर चौहान निवासी कोर्टखरा स्थित गुर्जरखत्ता प्रतिदिन अपनी भैस चराने जंगल मे जाता रहता था आज भी यशीन चौहान खत्ते के समीप तिलियापुर बीट के जंगल में अपनी भैस लेकर गया हुआ था।

इसी दौरान दोपहर क़ो जब यशीन वापस घर के लिए लौट रहा था तभी पक्की पुलिया के पास झाड़ियां में पहले से घात लगाए बैठे भालू ने यशीन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया भालू ने पीड़ित के सिर और मुंह तथा हाथों में वार किया बावजूद इसके युवक ने हौसला रखा और शोर मचाया जिसे सुनकर खत्ते के लोग मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही भालू जंगल की ओर भाग गया है इसके बाद घायल युवक यशीन को उपचार के लिए के शक्तिफार्म अस्पताल ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने घायल युवक को सितारगंज के लिए रैफर कर दिया जहा उसका उपचार चल रहा है।


इधर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पावर ने घटना की पुष्टि करते हुऐ बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली की तिलियापुर बीट में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया है जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

जिसके बाद उनके दिये निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां वन विभाग टीम ने मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टारों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है उन्होने कहा कि तत्काल प्रभाव से वन विभाग द्वारा जो भी मुआवजा राशि है वहा घायल को देने की तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page