नैनीताल : अचानक दुकान में जा घुसी अनियंत्रित कार, बाल- बाल बची शिक्षकों की जान..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में एक अनियंत्रित कार की जानलेवा चपेट में आने से दो सेवानिवृत शिक्षक बाल बाल बाख गए। कार को उल्टा आता देख दुकान में घुसे शिक्षकों के पीछे कार भी दुकान में घुस गई लेकिन दुकान के काउंटर से शिक्षक चोटिल हो गए।


नैनीताल में मल्लीताल के पोस्ट ऑफिस के समीप अमदिनों की तरह सबकुछ सामान्य चल रहा था। दो सेवनिवृत्त शिक्षक अपना इवनिंग वॉक करके लगभग 5:30 बजे घर को लौट रहे थे। तभी उनके सामने तेज रफ्तार से एक अनियंत्रित टाटा सफारी कार संख्या यू.पी.32 जे.सी.3122 रिवर्स स्थिति में हुई आई। दोनों कार की रफ्तार देखकर तुरंत समझ गए कि ये कार अनियंत्रित है।

दोनों अपनी जान बचाने के लिए दुकान में घुस गए, लेकिन कार भी दुकान में ही घुसी चली आई। दुकान के काउंटर में कार तो अटक गई लेकिन काउंटर की टक्कर से दोनों शिक्षक चोटिल हो गए। शिक्षकों को तत्काल स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस कार चालक को कोतवाली उठा ले गई। स्थानीय लोगों ने कोतवाली में अपनी नाराजगी जताई है।

चिकित्स डॉ. अज़हर ने बताया कि शिक्षक केदार सिंह के पेट मे हल्की गुम चोट हैं जिन्हें अल्ट्रा साउंड के लिए भेजा गया है। इसके अलावा सेवनिवृत्ती शिक्षक के.एस.कार्की के हाथ और पैर में चोट हैं। शिक्षकों ने बताया कि कुछ चोटों के अलावा वो घबरा गए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page