Nainital : मनोरा पीक पर एरीज स्पेस सेंटर में लाइव देखी गयी आदित्य L-1 की सफल लांचिंगउत्तराखण्ड के नैनीताल स्थित एरीज स्पेस सेंटर में अंतरिक्ष यान पी.एस.एल.वी. सी-57 आदित्य एल.1 की लॉन्चिंग दिखाने के लिए स्कूली बच्चों को लाइव दिखाया गया। बच्चे इस लॉन्चिंग को देखकर अति उत्साहित हुए। इस यह कि स्थापना से अब भारत की सूर्य की गतिविधियों पर नजदीक से नजर होगी।
नैनीताल के मनोरा पीक स्थित आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज(एरीज)में स्कूली बच्चों का जमावड़ा लगा था। नैनीताल के सैंट जोसफ कॉलेज, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, लॉंगव्यू पब्लिक स्कूल, अमतुलस पब्लिक स्कूल, आर्मी स्कूल घोड़ाखाल, जी.जी.आई.सी.आदि जकुल के छात्र छात्रा इस मौके को देखने के लिए उपस्थित रहे।
अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ.वीरेंद्र यादव ने बताया कि आज अंतरिक्ष यान पी.एस.एल.वी. सी-57 आदित्य एल.1 की लॉन्चिंग हुई। इसे देखने के लिए स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि ये रॉकेट सूर्य पर 24 घंटे नजर रखकर उसकी गतिविधियां बताएगा।
11 बजकर पचास मिनट पर लांच हुई इस यान को यू.आर.राव स्पेस सेंटर से लांच किया गया। भारत
25 वीं बार पी.एस.एल.वी.को लांच कर रहा है। यह यह 125 दिनों में एल.1 पॉइंट में स्थापित होगा। ये चार माह के लिए स्थापित होगा।
ये इस वर्ष का 7वां मिशन है। पी.एस.2 के निदेशक ने यान के सामान्य ट्रेवल करने की जानकारियां दी। आदित्या एल-1 के स्थापित होने की दूरी धरती और सूरज की दूरी की एक प्रतिशत है। ये धरती से सूरज के मार्ग में 1मिल्यन किलोमीटर की दूरी पर है। लेंगराज(एल-1)पॉइंट से सूरज को बिना किसी व्यवधान के देखा जा सकेगा। ये पॉइंट हर मायने में यान के लिए सहायक है। यहां शौर्य तूफान भी एक बड़ी चुनौती होती है।
यान के हर चरण को सफलतापूर्वक पार करने के लिए ऑडिटोरियम में उपस्थित स्कूली छात्र छात्रा समेत एरीज से जुड़े लोगों ने तालियां बजाकर सम्मान दिया। छात्र कार्तिकेय ने लॉन्चिंग की जानकारी दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]