नैनीताल : रावण के बेटे मेघनाथ का 40 वर्षों से रोल खेलकर ‘जीवंत’ कर देते हैं मन्नू पाण्डे..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऐसा कलाकार अपनी अदाकारी का लोहा मन रहा है जो पिछले 50 वर्षों से रामलीलाओं में अभिनय कर रहा है।

आज भी मिथलेश पाण्डे नाम के इस कलाकार ने मेघनाथ के किरदार को जीवंत कर दिया है।
नैनीताल में मल्लीताल के राम सेवक सभा में चल रही रामलीला को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। ये लोग बॉलीवुड के धमाकेदार एक्टर स्वर्गीय निर्मल पाण्डे के भाई मिथलेश पाण्डे ‘मन्नू’ के रोल को देखने के लिए यहां आते हैं। उत्तर प्रदेश और फिर उत्तराखंड सरकार के राज्य संपत्ति विभाग से सेवानिवृत्त मन्नू पांडे पिछले 40 वर्षों से रावण के पुत्र मेघनाथ का रोल कर रहे है।

रामायण में मरने से पहले किये अपने रोल को मन्नू पांडे ने जीवंत कर दिया। दर्शकों को एक बार तो ऐसा लगने लगा जैसे ये सच का वार्तालाप हो रहा है। मन्नू ने अपने बाल्यकाल से ही अभिनय की दुनिया में अपना पैर रख दिया था।

नैनीताल के स्कूलों में पढ़े लिखे मन्नू पांडे ने कॉलेज यहीं से किया और इस दौरान उनकी यू.पी.सरकार में नौकरी लग गई। थिएटर और सिनेमा के शौकीन मन्नू लगातार इस क्षेत्र से जुड़े रहे और समय निकालकर इसमें भाग भी लेते रहे। सेवानिवृति के बाद मन्नू पाण्डे ने अपना सबकुछ कलाकारी को दे दिया है। दर्शक भी मन्नू पाण्डे के अभिनय के मुरीद हैं और उनके किरदारों का खूब आनन्द उठाते है। मन्नू ने हमारे दर्शकों के लिए लक्ष्मण के साथ हुए एक संवाद का अंश भी पेश किया है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page