दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल पुलिस का फ्लैग मार्च_ सुरक्षा का भरोसा,हर होटल में ID चेक

उत्तराखण्ड के नैनीताल घूमने आए देशभर के पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए और उन्हें सुरक्षित फीलिंग(अहसास)देने के लिए आज नैनीताल पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली में बीते रोज हुए बम धमाके के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।
दिल्ली में लाल किले के समीप हुए कार बम धमाके के बाद नैनीताल में पुलिस अलर्ट मोड़ में है। नैनीताल में पर्यटकों को सुरक्षा का एहसास करने के मकसद से आज पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
पुलिस ने तल्लीताल से मालरोड़ होते हुए मल्लीताल तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पर्यटकों को किसी भी आतंकवादी खतरे से सुरक्षा का भरोषा दिया गया। नैनीताल में आपराधी की एंट्री ना हो सके इसके लिये पुलिस ने सभी होटल मालिकों से अपील की है कि वो बिना पहचान पत्र के किसी को कमरा ना दें। फ्लैग मार्च के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश भी दिये गये हैं कि कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचित करें और उससे पुछताछ करें।
मैदानी क्षेत्रों में किसी आपराधिक घटना या बम धमाके जैसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अक्सर नैनीताल या पहाड़ों की शांत वादियों में अपना चेहरा छुपाने के लिए पहुंचता है। ऐसे आतंकवादी को दबोचने के लिए पुलिस ने जगह जगह जाल बिछाकर किसी भी अपराधी को घेरने का प्लान बनाया है।
पुलिस की टीम ने
एस.पी.जगदीश चंद्र के नेतृत्व में मल्लीताल रॉयल होटल कंपाउंड में किराए पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया। उन्होंने, बाहर से आ रही गाड़ियों का सघन चैकिंग अभियान भी चलाया। इस दौरान उनके साथ एस.पी.संचार रेवाधर मठपाल, सी.ओ.अरुण कुमार, एस.एच.ओ.अरविंद मालिक, एस.ओ.तल्लीताल मंनोज नायल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर — SSP नैनीताल मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर जिले भर में रात्रि सघन चैकिंग जारी
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र,आमजन को सुरक्षा का भरोसा
दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके की गंभीर घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी.के निर्देश पर पूरे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था* को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
SSP NAINITAL के आदेशानुसार जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में लगातार रात्रिकालीन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य बॉर्डर बैरियरों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है।

सुरक्षा दृष्टि से BDS टीमों एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा संवेदनशील स्थलों धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, सार्वजनिक स्थानों आदि की बारीकी से जांच की जा रही है।

SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने समस्त पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

नैनीताल पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाना पुलिस को दें।










लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल पुलिस का फ्लैग मार्च_ सुरक्षा का भरोसा,हर होटल में ID चेक
नैनीताल के लैंसमैन हिमांशु का जलवा, दो कैटेगरी में जीता अवार्ड_ सीएम ने किया सम्मानित
पंचायत उपचुनाव : नैनीताल जिले में 20 को मतदान,इस तारीख को नतीजे..
मुख्यमंत्री धामी का 13 नवंबर को नैनीताल दौर,ये रहेगा शेड्यूल..
धामी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, हर परिवार को यूनिक आईडी_उपनल को ग्लोबल रूट..