नैनीताल पुलिस ने 269 लोगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान,इन राज्यों से 46 लाख के मोबाइल बरामद..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस ने 269 फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है पुलिस ने 46 लाख 35 हजार के 269 मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल रिकवरी सेल ने पिछले जनवरी महीने से अब तक लोगों के खोए हुए मोबाइल की रिकवरी की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है इस दौरान अपना खोया मोबाइल पा कर लोगों ने भी नैनीताल पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है की मोबाइल रिकवरी सेल लगातार लोगों के खोए हुए मोबाइल को खोजने का प्रयास करता है इसी कड़ी में वह लगातार लोगों के मोबाइल रिकवर कर उन तक पहुंचना है। आगे भी इसी प्रकार लोगों के खोए हुए मोबाइलों के लिए पुलिस देश के विभिन्न राज्यों से खोज कर इन मोबाइलों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

SSP NAINITAL की पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई

46 लाख कीमत के 269 फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई

फरियादियों ने पुलिस टीम का मुँह मीठा कर किया खुशी का इजहार

शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी से जून तक IMEI नम्बरों को प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री संजीत राठौड के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त खोये मोबाइलों का IMEI का प्रचलन में होना पाया गया, उक्त मोबाईलों को विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल- 269 मोबाइल फोन, मोबाईल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये।

विभिन्न कम्पनियों के 269 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 46,35000 रुपये हैं।

बरामद मोबाईलों का विवरण-

1- सैमसंग 46 1150000
2- वीवो 43 731000
3- रेडमी 32 352000
4- ओप्पो 42 756000
5- वन प्लस 12 300000
6- रियलमी/नारजो 44 660000
7- आई फोन 04 150000
8- पोको 12 132000
9- एमआई 09 72000
10- शोओमी 02 38000
11- मोटो 04 80000
12- आईटेल 04 46000
13- टेक्नो 04 36000
14- इन्फिनिक्स 03 30000
15- नोकिया 02 30000
16- आईक्यू 01 10000
17- लावा 03 50000
18- ऑनर 02 12000

कुल- 269 मोबाईल, कीमत- 46,35000 रूपये

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page