नैनीताल : वन क्षेत्राधिकारी गौतम ने संभाला टांडा रेंज का चार्ज,वन माफियाओं को दी यह चेतावनी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआ नैनीताल जिले के तेजतर्रार नवागत वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने शुक्रवार देर सांय टाड़ा रेंज का चार्ज संभाला जिसके बाद उन्होंने रेंज कार्यालय में वन कर्मचारियों की बैठक ली इस दौरान नवागत वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने कर्मचारियों से कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाले सभी कार्य समय पर निपटाएं साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण व अवैध लकड़ी तस्करी,अवैध खनन पर अंकुश लगाना तथा क्षेत्र को हरा भरा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में है।


बताते चलें कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टाड़ा रेंज में वन क्षेत्राधिकारी पद पर जिले के सबसे तेजतर्रार वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम कि नियुक्ति की गई है शुक्रवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने उनकी नियुक्ति के संबध में आदेश जारी किए थे।इसे पूर्व श्री गौतम बरैहनी रेंज में वन क्षेत्राधिकारी पद पर तैनात थे बरैहनी रेंज में तैनाती के दौरान उनके द्वारा हाथी दांत तस्करों ,लकड़ी तस्कर सहित अन्य वनजीव तस्कारों सहित कई खनन तस्करों को जेल भेजा गया जिसके लिए उन्हें सरकार ने सर्वश्रेष्ठ अधिकारी पुरस्कार से सम्मानित किया। गौतम कि टाड़ा रेंज में तैनाती होने पर वन तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।


इधर टाड़ा रेंज के नवागत वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने कहा कि क्षेत्र को हरा भरा बनना उनकी प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि इसलिए अभियान चलाकर अधिकाधिक लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वन तस्करों को चेताते हुए कहा कि टाड़ा रेंज छोड़कर चले जाए वरना उनकी जगह जेल ही होगी।


उन्होंने कार्मचारियों को हिदायत दी कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी तथा अवैध खनन पुरी तरह से अकुश लगाया जायेगा तथा वनभूमि पर हो रहे अतिक्रमण को समय समय पर हटाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा किसी भी मामले अधीनस्थों की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी दोषी मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page