नैनीताल : घर से नाराज़ महिला ने लगाई झील में छलांग,मौत के मुंह से खींच लाया कांस्टेबल..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा की धौलछाीना निवासी एक महिला ने आत्महत्या के इरादे से भीमताल झील में कूद मार दी। सटीक लोकेशन का पता कर पुलिस के जवान ने झील में कूद कर महिला को मौत के मुंह से बाहर खींचा।

16 फरवरी को धौलछीना निवासी एक व्यक्ति ने धौलछीना थाना में सूचना दी कि उसकी पत्नी बिना बताये घर से कहीं चली गयी है। उसने कोई अप्रिय घटना होने की संभवना जताई। सूचना पर धौलछीना सुशील कुमार ने सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी को मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही धौलछीना पुलिस ने गुमशुदा महिला महिला की थाना क्षेत्र में तलाश शुरु कर दी।


सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के निर्देश पर साईबर सेल को गुमशुदा महिला के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाकर लोकेशन ज्ञात की। महिला की लोकेशन काठगोदाम पाई गयी। इस सम्बन्ध में थाना काठगोदाम पुलिस को सूचित कर गुमशुदा महिला की तलाश करवायी गयी। यहां साईबर टीम अल्मोड़ा भी महिला की लगातार लोकेशन ट्रेस कर रही थी।

शुक्रवार 17 फरवरी को लापता महिला की लोकेशन भीमताल क्षेत्र में पता चलने पर भीमताल पुलिस को लोकेशन पर भेजा गया। थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा पुलिस बल के साथ तत्काल लोकेशन पर पहुंचे। पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही महिला द्वारा भीमताल झील में कूद लगा दी थी। इस दौरान जल पुलिस में तैनात कांस्टेबल सुमित चौधरी ने झील में कूद कर डूबती महिला को बचा लिया। बाद में महिला को नाव से बाहर निकाल लिया गया।

फिलहाल धौलछीना पुलिस टीम भीमताल पहुंचकर महिला को लेकर अल्मोड़ा आ रही है। अल्मोड़ा लाने के बाद पुलिस महिला थाना भेजा जायेगा। जहां महिला की काउंसलिंग की जायेगी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार

आज प्रातः 09.45 थानाध्यक्ष भीमताल को थानाध्यक्ष धौलछीना अल्मोड़ा द्वारा सूचना दी कि *हाल निवासी धौलछीना क्षेत्र से एक महिला उम्र- 35 वर्ष निवासी- बेलकोट, बेरीनाग जिसकी गुमशुदगी दर्ज है, जो कि नाराज होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घर निकली* है जिसकी *लोकेशन भीमताल* क्षेत्र में है।

  पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल की जानकारी में आने पर तत्काल थानाध्यक्ष भीमताल एवं जल पुलिस को अलर्ट* कर *भीमताल क्षेत्र एवं झील के आस-पास पूछताछ कर महिला को सकुशल बरामद करने के निर्देश* पर *थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा* द्वारा *अपनी पुलिस टीम चीता में नियुक्त जल पुलिस के का0 सुमित चौधरी* को लोकेशन से अवगत करा कर झील के आस-पास पूछताछ हेतु निर्देशित किया गया।

*का0 सुमित चौधरी द्वारा तत्परता से महिला की फोटो दिखाकर सभी नाव चालकों से पूछताछ* की गयी, पूछताछ पर मालूम हुआ कि एक महिला नाव से झील की ओर गयी है। सुमित चौधरी द्वारा एक अन्य नाव चालक को लेकर महिला की ओर गये *महिला द्वारा झील में छलाॅग लगा दी।*

जल पुलिस का0 सुमित चौधरी द्वारा मौके पर अन्य लोगों के सहयोग से एवं अपनी जान की बाजी लगाकर भीमताल झील से महिला को सकुशल बरामद किया गया।


अदम्य साहस, त्वरित कार्यवाही एवं जीवन दान पर आई0जी0 कुमाऊँ डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे एवम एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा का0 सुमित चौधरी को क्रमशः 5000 एवम 2500 रूपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *