नैनीताल : देर रात हुआ हादसा,गहरी खाई में गिरी टवेरा,चालक की मौत..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल से भवाली की तरफ जा रही टवेरा गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत । क्षेत्रवासियों ने अपनी जान पर खेलकर शव को खाई से सड़क तक पहुंचाया ।


नैनीताल में भवाली रोड के मनसा देवी मंदिर के पास रविवार देररात एक टैक्सी टवेरा कार संख्या यू.के.04 टी.बी.0051 गहरी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने लाइट जली हुई गाड़ी को गिरते हुए देखा जिसके बाद वो लोग राहत बचाव के लिए भागे । बताया कि गाड़ी में इकलौता चालक था जिसकी पत्थरों से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई थी । इन सभी क्षेत्रवासियों ने एक स्ट्रेचर की मदद से अपनी जान की परवाह किये बगैर शव को खड़ी पहाड़ी में ऊपर चढ़ा दिया । कई बार तो मदद करने वाले खुद ही खाई में गिरते गिरते बचे । घांस की बदौलत लोग स्ट्रेचर को लेकर ऊपर चढ़ते गए । आधे रास्ते मे फायर सर्विस टीम भी पहुंच गई और फिर रस्सी के भरौसे स्ट्रेचर में बंधी लाश को कंधों में रखकर सड़क तक पहुंचाया गया । फायर सर्विस के लोगों ने शव को एम्ब्युलेंस में रखकर मोर्चरी के लिए विदा किया ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page