नैनीताल : बकरीद त्योहार को देखते हुए SSP ने ज़िले के क्षेत्राधिकारियों को किया अलर्ट .. ड्रोन कैमरों के ज़रिए रखी जाएगी पैनी नज़र ..
प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी के दौरान अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
1-कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बकरीद त्यौहार को घर में ही मनाने व सामूहिक रूप से नमाज अता ना किए जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए जिससे संक्रमण की चेन तोड़ा जा सके।
2 पुलिस द्वारा सरकारी वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए जिससे संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी स्थान पर भीड़ इत्यादि एकत्रित न हो सके।
3 क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि बकरीद पर्व के दृष्टिगत छोटी से छोटी सभी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए।
4 नमाज अता किए जाने एवं कुर्बानी को लेकर विवाद उत्पन्न ना हो पाए इस हेतु पूर्व में ही सावधानी बरती जाए।
5 मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जाए
6 नमाज से पूर्व संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास आपत्तिजनक बैनर, पोस्टर, वस्तुएं इत्यादि समय से हटवा ली जाएं।
7 जनपद के अपराधी गुंडा, सांप्रदायिक तत्वों एवं अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
8 संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का व्यवस्थापन एवं वीडियो कैमरा के माध्यम से वीडियोग्राफी अवश्य करा ली जाए।
9- जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंगानिरोधी उपकरणों के साथ रिजर्व पुलिस बल को तैयारी हालत में रखा जाए।
10 गोवंश जैसी घटनाओं एवं गोवंश के अवैध परिवहन पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
11 पशुओं की कुर्बानी खुले स्थानों में ना कराकर निर्धारित स्थानों (स्लाटर हाउस) पर ही कराई जाए।
12 प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी के अफवाहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाए।
13 सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, यूट्यूब( इत्यादि के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों पर लगातार नजर रखी जाए तथा इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
बैठक में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, डॉ0 जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी भवाली,
निरीक्षक एलआईयू नैनीताल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल अशोक कुमार, विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल, चंद्रशेखर भट्ट आशुलिपिक एसएसपी नैनीताल, दान सिंह मेहता वाचक एसएसपी नैनीताल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]