नैनीताल: यहां बरसात में गोठ के ऊपर हुए भूस्खलन में दबकर गाय की मौत, पीड़ितों ने मांगा न्याय..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:- उत्तराखंड के भीमताल में बरसात और ओलावृष्टि से आए भूस्खलन में एक गोठ में दबकर गाय की मौत, दो बछड़ों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बरसात और ओलावृष्टि से गेहूं, फलों और सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है ।


शनिवार को हुई बेमौसमी ओलावृष्टि ने भूस्खलन को जन्म दिया । भूस्खलन से एक गाय का गोठ दब गया जिसमें एक गाय की दबकर मौत हो गई । गोठ स्वकमी ने दो बछड़ों को रैस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया । उन्होंने आरोप लगाया है कि जगह जगह अनियंत्री निर्माण और मलुवे का निस्तारण भूस्खलन की वजह बन रहा है । यही वजह है कि आज भूस्खलन हुआ और उसमें उनका गोठ दब गया जिसमें उनकी गाय को जान गंवानी पड़ी । अब मलुवे का शिकार हुए दो भाई न्याय की मांग कर रहे हैं ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page