नैनीताल : यहां आबादी वाले क्षेत्रों में भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत.. फसलें हो रहीं चौपट..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल( रामगढ़ ) : रामगढ़ के जूतियां गांव में भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है पिछले साल भी भालू के हमला करने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी क्योंकि भालू खूंखार हो चुका है और अभी तक कई लोगों को घायल भी कर चुका है यहां भालू अपने दो शावकों के साथ घोंसला बनाकर रह रहा है जिसमें की नर व मादा दोनों के अलावा तीन बच्चे भी हैं जो खूंखार हो गए हैं और आए दिन आबादी में घूमते रहते हैं
जानकारी देते हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल किसान मोर्चा के जिला संयोजक देवेंद्र मीर ने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर को भालू के आतंक के बारे में अवगत कराया, हुकुम सिंह ने सीएम सहित वाइल्ड लाइफ व वन महकमे से उचित कदम उठाने की मांग की है कुंवर ने कहा कि दुर्लभ प्रजाति के भालू के साथ-साथ गांव वासियों की सुरक्षा की जाए भालू रात होते ही आबादी में आ जाता है जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है और भालू से पेड़ों व अखरोट आदि की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page