नैनीताल : शार्ट सर्किट से लगी आग में गरीब की झोपड़ी जलकर ख़ाक, विधायक और प्रशासन से लगाई मदद की गुहार..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – उत्तराखंड में भीमताल विधानसभा के ढोलीगांव में शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी ( मकान ) में आग लग गई। आग से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि जिस समय मकान में आग लगी, उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था।


आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, मगर तबतक घर का लगभग सारा सामान जल चुका था। ढोलीगांव के सरपंच रमेश आर्य ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय घर में कोई नहीं था। बच्चे स्कूल गए हुए थे और घर की महिलाएं चारे के लिए जंगल गई थी। मकान के स्वामी हरीश राम किसी काम से बाजार गए हुए थे। सरपंच रमेश आर्य ने बताया कि घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने भवन स्वामी और क्षेत्रवासियों को सूचना दी। आशंका जताई जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी होगी।

आग बुझाने से पहले ही आग की तेज लपटों ने घर को को जलाकर खाक कर दिया। मकान स्वामी हरीश राम आर्थिक रूप से कमजोर बताए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन और भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा से मदद की गुहार लगाई है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page